Dhar Bhojshala: भोजशाला में आधुनिक मशीन के साथ पहुंचा ASI दल, मुस्लिम पक्षकार ने उठाया ये ऑब्जेक्शन
Advertisement

Dhar Bhojshala: भोजशाला में आधुनिक मशीन के साथ पहुंचा ASI दल, मुस्लिम पक्षकार ने उठाया ये ऑब्जेक्शन

Dhar Bhojshala ASI Survey: धार स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का आज रविवार को तीसरा दिन है. बता दें कि पहले दिन टीम ने 6 घंटे और दूसरे दिन 10 घंटे सर्वे किया था. 

Dhar Bhojshala: भोजशाला में आधुनिक मशीन के साथ पहुंचा ASI दल, मुस्लिम पक्षकार ने उठाया ये ऑब्जेक्शन

Dhar Bhojshala ASI Survey: धार स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का आज रविवार को तीसरा दिन है. . सर्वे की टीम सुबह 8.30 बजे भोजशाला पहुंच गई. इस दौरान मुस्लिम और हिंदू दोनों ही पक्ष सर्व टीम के साथ शामिल रहे. वहीं सर्वे दल आज विशेष तरह की यूनिफॉर्म में नजर आया है. इसके तहत सभी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग लिखी हुई टी-शर्ट पहनी है. 

आधुनिक मशीन लेकर पहुंची टीम
जानकारी मिल रही है कि ASI की टीम तीसरे दिन भोजशाला परिसर में सर्वे के लिए आधुनिक मशीन लेकर अंदर गई है. इससे माना जा रहा है कि धीरे-धीरे खुदाई कर बारीकी से इस सर्वे को किया जा रहा है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने के लिए अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार की 6 घंटे और शनिवार को टीम ने 10 घंटे सर्वे का काम किया था. 

Dhar Bhojshala: ASI का सर्वे खारिज हो, कोई जरूरत नहीं! भड़के मुस्लिम पक्षकार ने लगाया गंभीर आरोप

मुस्लिम पक्ष ने क्या कहा?
वहीं इस सर्वे को लेकर कमाल मौलानाउद्दीन वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट और भोजशाला पक्षकार अब्दुल समद ने ऑब्जेक्शन उठाते हुए कहा कि 2003 के बाद जो चीजें भोजशाला में गई हैं, उसे सर्वे में शामिल न किया जाए. हम सर्वे के खिलाफ नहीं है. अब्दुल समद ने कहा कि  शनिवार को हुए ASI सर्वे ने 3 टीमें बनाई गई है, हमारा ऑब्जेक्शन है कि एक वक्त में एक टीम ही सर्वे में शामिल हो क्योंकि मैं अकेला तीन जगहों पर एक साथ नहीं मौजूद रह सकता हूं. आखिरी में अब्दुल समद ने कहा कि मैं चाहता हूं ASI टीम ऐसी पद्धित भी लेकर आए, जिससे हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद का वो धुल जाएं.

किन बिंदुओं पर किया जा रहा भोजशाला का सर्वे
-  भोजशाला के पूरे परिसर का सर्वे उत्खनन वैज्ञानिक पद्धति से होगा.
-  इसके अलावा GPS GPR तकनीक के साथ कार्बन डेटिंग तकनीक का इस्तेमाल
- भोजशाला की बाउंड्रीवाल से 50 मीटर की दूरी तक सर्वे किया जाएगा.
- पूरे उत्खनन और सर्वे की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
- परिसर के सभी बंद पड़े कमरों और सभी खम्बों का विस्तार से सर्वे होगा.

धार पुलिस ने जारी की आम लोगों के लिए एडवाइजरी
-  धार भोजशाला सर्वे को लेकर धार पुलिस की नई एडवाइजरी जारी
- सर्वे के दौरान भोजशाला क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना पूर्णरूप से प्रतिबंधित
- भोजशाला सर्वे से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटो वीडियो लेना पूर्णत प्रतिबंधित है
- सर्वे से संबंधित फोटो वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी
- सोशल मीडिया पर भोजशाला सर्वे से लेकर भ्रामक जानकारियां फोटो वीडियो आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड करने लाइक करने शेयर करने पर पुलिस IT एक्ट की कार्रवाई करेगी.
- किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक उन्माद फैलाने वाले शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम एक्स पर पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

रिपोर्ट - कमल सोलंकी

Trending news