Chhattisgarh Politics: हार के बाद कांग्रेस में कलह, इस नेता ने लगाए पैसे लेकर नियुक्तियां देने के आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2014131

Chhattisgarh Politics: हार के बाद कांग्रेस में कलह, इस नेता ने लगाए पैसे लेकर नियुक्तियां देने के आरोप

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव के परिणाम आ जाने के बाद कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है.

Chhattisgarh Politics: हार के बाद कांग्रेस में कलह, इस नेता ने लगाए पैसे लेकर नियुक्तियां देने के आरोप

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव के परिणाम आ जाने के बाद कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई. दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है.

चंद्रशेखर शुक्ला ने पत्र में लिखी ये बात
हार के बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कहा कि, जो हार के कारणों के लिए जिम्मेदार था उन्हीं के साथ चुपचाप मीटिंग कर ली गई. नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई. दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है. एक एक प्रकोष्ठ में चार चार अध्यक्ष बनाए गए हैं. पैसे लेकर नियुक्तियां की गई है. जोगी कांग्रेस के लोगों को उपकृत किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं पर भी सवाल खड़े किए.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: युद्धवीर सिंह जूदेव के परिवार से मिले विष्णुदेव साय, नए CM का बहुत पुराना नाता

 

पत्र लिखकर उठाए सवाल
आगे उन्होंने कहा- हमारी योजनाएं और प्लानिंग क्यों धरासी हुई ? हमारे सर्वे जो 7-7 बार हुआ, वह क्यों असफल हुआ ? नेताओं को क्षेत्र बदलकर, (महंत राम सुन्दर दास जी एवं छाया वर्मा जी) क्यों चुनाव लड़वाया गया ?ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर, क्यों नहीं टिकिट बांटा गया ? दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब, मौज-मस्ती का केन्द्र बन गया है. एक-एक प्रकोष्ठ में 4-4 प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. L.D.M. रूपी के तमाशा किया गया. पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं. जिस जोगी कांग्रेस को बामुश्किल हमनें संघर्ष कर बाहर किया था, उन्हें बुला-बुलाकर उपकृत कर, राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट- सत्य प्रकाश

Trending news