बेटी की शादी के कार्ड पर सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दी दुनिया, दहेज की मांग से था परेशान
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के रहने वाले कैलाश तंवर ने अपने बेटी की शादी गुरुग्राम के रहने वाले सुनील कुमार के बेटे रवि से तय की थी. बेटी की शादी से खुश पिता समारोह को शानदार बनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. यहां तक की शादी की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी.
नई दिल्ली: तमाम प्रयासों के बाद भी अबतक दहेज को समाज से खत्म नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से आए दिन इससे प्रताड़ित होने वाले मौत को गले लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा जिले के रेवाड़ी से आया है. जहां पर लड़की के पिता ने शादी से एक दिन पहले कार्ड पर दहेज की मांग लिखकर आत्महत्या कर ली.
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के रहने वाले कैलाश तंवर ने अपने बेटी की शादी गुरुग्राम के रहने वाले सुनील कुमार के बेटे रवि से तय की थी. बेटी की शादी से खुश पिता समारोह को शानदार बनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. यहां तक की शादी की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले लड़के वाले 30 लाख रुपए की मांग करने लगे. इसके अलावा लड़के वालों ने यह भी कहा कि अगर 30 लाख नहीं दे सकते हैं तो गवन उनके द्वार न लेकर आएं.
इस बात से लड़की के पिता कैलाश तंवर बेहद दुखी और निराश हो गए. जिसकी वजह से उन्होंने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों को इसका पता तब चला, जब कैलाश चंद के बहनोई सुबह चाय लेकर दफ्तर पहुंचे. इतना ही नहीं कैलाश चंद ने आत्महत्या करने से पहले बेटी की शादी के कार्ड पर ही सुसाइड नोट लिखा और सरकार से दहेज लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
मास्क नहीं पहनने पर SDM ने युवक पर फेंका था पानी, कलेक्टर ने पद से हटाया
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं 30 लाख रुपए लड़के वालों को दहेज के रूप में नहीं दे सकता. समाज में इज्जत बचाने के लिए मैं लड़के पिता के पास भी गया था. लेकिन वे नहीं माने और रिश्ते के लिए मना कर दिया. इसलिए मैं अब इस समाज में जिंदा नहीं रह सकता और मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं.
ये भी पढ़ें-
इंदौर सांसद ने किया दिवाली मिलन समारोह, बिना मास्क पहुंचे लोग, खुद भी नहीं पहना था मास्क
Video: MPCG की 60 बड़ी खबरें देखिए सुपरफास्ट अंदाज में...
नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद
Watch Live TV-