मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh791741

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक नवंबर के आखिरी तक जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में तापमान की बढ़ने की संभावना है. जिसकी वजह से प्रदेश में 26 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: बीते सप्ताह हुई बारिश की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें आगामी दो से तीन दिनों में प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. 

युवक ने नहीं पहना था मास्क, आग बबूला हुए SDM,कड़ाके की सर्दी में मुंह पर फेंका पानी

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक नवंबर के आखिरी तक जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में तापमान की बढ़ने की संभावना है. जिसकी वजह से प्रदेश में 26 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा है. सागर, भोपाल और ग्वालियर संभाग के जिलों के तापमान में खास परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन रीवा, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

VIDEO: बीच हाईवे पर कार में लगी भीषण आग, लगा लंबा जाम

नौगांव में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3℃ की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें-

जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ​

Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!

30 वर्षीय पड़ोसी से थे 84 वर्षीय तांत्रिक के संबंध, पति ने रंगे हाथ पकड़कर उतारा मौत के घाट​

Watch Live TV-

Trending news