अगर आप कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं या फिर निकट भविष्य में खरीदना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन आपके लिए मुफीद हो सकते हैं. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन ना सिर्फ जेब के लिए बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर हैं. साथ ही सरकार इनकी बिक्री पर भारी छूट भी दे रही है.
Trending Photos
नई दिल्लीः दुनिया में तेजी से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके बाद देश-दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की बिक्री में भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है. ना सिर्फ बाइकें और थ्री व्हीलर वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है बल्कि इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की मांग में भी उछाल देखने को मिला है. वाहन डैशबोर्ड के डाटा के अनुसार, साल 2022 की पहली तिमाही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तीन गुना का इजाफा (Electric vehicle sale) देखने को मिला है.
तीन गुना बढ़ी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
डाटा के अनुसार, जुलाई 2022 में देश में 4445 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई. वहीं बीते साल जुलाई से तुलना करें तो यह आंकड़ा 3.5 गुना ज्यादा है. जून 2022 की तुलना में भी यह 14.15 फीसदी ज्यादा है. इससे साफ जाहिर होता है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है. जुलाई में जितने इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनमें 90 फीसदी टाटा मोटर्स की हैं. टाटा मोटर्स के अलावा एमजी मोटर्स, ऑडी, बीएमडब्लू, हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही हैं.
कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो इस वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों में 3,90,399 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई है जो कि बीते पूरे वित्तीय वर्ष 2021 में बिके कुल वाहनों (3,11,420) से भी ज्यादा है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (MoRTH) के डाटा के अनुसार, देश में इस वक्त कुल 13,92,265 इलेक्ट्रिक वाहन देश की सड़कों पर दौड़ रहे हैं. इनमें से 5.58 फीसदी इलेक्ट्रिक कारों का हिस्सा है.
सरकार दे रही भारी छूट
उल्लेखनीय है कि सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि विभिन्न राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर राज्य सरकार की तरफ से भारी छूट दी जा रही है. दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इलेक्ट्रिक कारों पर 5000 रुपए प्रति किलोवाट बैटरी की दर से छूट दी जा रही है. यह छूट दिल्ली में अधिकतम डेढ़ लाख और मुंबई में अधिकतम ढाई लाख तक है. साथ ही दोनों राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 100 फीसदी की छूट दी जा रही है. मध्य प्रदेश में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर किसी छूट की जानकारी नहीं है और राज्य सरकार सिर्फ रोड टैक्स माफ कर रही है.