EOW ने 3 ठिकानों पर मारा छापा, 4 करोड़ का आसामी निकला सहकारी बैंक का सुपरवाइजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh981544

EOW ने 3 ठिकानों पर मारा छापा, 4 करोड़ का आसामी निकला सहकारी बैंक का सुपरवाइजर

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सहकारी बैंक के सुपरवाइजर शंकर शर्मा के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की कार्रवाई में करोड़ों की सम्पति का खुलासा हुआ. आय से अधिक संपत्ति की तलाश में EOW की टीम सुबह 4 बजे सुपरवाइजर के कानड़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी.

छापेमारी की कार्रवाई करती उज्जैन लोकायुक्त पुलिस

कनीराम यादव/आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सहकारी बैंक के सुपरवाइजर शंकर शर्मा के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की कार्रवाई में करोड़ों की सम्पति का खुलासा हुआ. आय से अधिक संपत्ति की तलाश में EOW की टीम सुबह 4 बजे सुपरवाइजर के कानड़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी. टीम की दस्तक पा सुपरवाइजर और उसका परिवार हक्का बक्का रह गया. करीब आधा दर्जन वाहन और पुलिस बल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 

लोकायुक्त डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि वर्तमान में शुजालपुर गल्ला मंडी ब्रांच में पदस्थ शंकर शर्मा के विरुद्ध EOW को शिकायत मिली थी. शंकर शर्मा ने भ्रष्टाचार और किसानों के साथ धोखाधड़ी करके आय से अधिक सम्पति अर्जित की है. जिसके बाद से ही EOW की टीम ने जानकारी एकत्रित की और मंगलवार अल सुबह 4 बजे से ही कानड़ स्थित आरोपी के दो मंजिला घर और एक नवीन होटल व एक दुकान पर छाप मार कार्रवाई को अंजाम दिया.

5000 लेकर एक घंटे में बना देता था फर्जी आयुष्मान कार्ड, आरोपी के पास मिले 35 नकली कार्ड

कार्रवाई के दौरान अभी तक 2 मकान, 1 दुकान, 85 बीघा जमीन, महिंद्रा XUV वाहन, आइसर ट्रैक्टर, 2 मोटर सायकिल का पता चला है. जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ आंकी गई है. इसके अलावा बैंक लॉकर व अन्य कृषि उपकरणों व आभूषणों की जानकारी अभी ली जा रही है. मामले में डीएसपी अजय कैथवास ने कहा कि आरोपी के ऊपर लगभग 2 साल पहले 85 लाख का ग़बन का आरोप लगा था जिसकी जांच चल रही है. आरोप है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करके काली कमाई इनके द्वारा जुटाई गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news