ऐसा Offer फिर नहीं मिलेगा! गैस सिलेंडर बुक करें और पाएं 800 Rs तक का लाभ, जानें प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh890422

ऐसा Offer फिर नहीं मिलेगा! गैस सिलेंडर बुक करें और पाएं 800 Rs तक का लाभ, जानें प्रोसेस

ज्यादातर ऐप्स में 10 से 20 रुपए का ऑफर मिलता है, लेकिन हम आपको बताएंगे एक ऐसा ऑफर जिसके माध्यम से आप 800 रुपए तक का फायदा उठा सकेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्लीः Gas Cylinder Booking Offer: देश में बढ़ते कोरोना (Covid-19) के आंकड़ों के बीच लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. इसी बीच तेल, पेट्रोल के साथ ही गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए. ऐसे में ग्राहक कैशबैक और अन्य कई तरह के ऑफर (Cashback Offer) की तलाश में हैं. ज्यादातर ऐप्स में 10 से 20 रुपए का ऑफर मिल जाता है, लेकिन हम आपको बताएंगे एक ऐसा ऑफर जिसके माध्यम से आपको 800 रुपए तक का फायदा मिलेगा.  

819 के सिलेंडर पर मिलेंगे 800 रुपए तक वापस
गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बाद अब आपके लिए एक शानदार ऑफर आया है. इससे आप न सिर्फ घर बैठे सिलेंडर बुक कर सकेंगे, साथ ही सिलेंडर बुक करने पर कैशबैक भी हासिल कर सकेंगे. इस ऑफर के लिए अप्लाई करते ही आपको 819 रुपए वाले सिलेंडर पर 800 रुपए तक वापस मिल सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः-Government Jobs: सेना में 4000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

यहां मिलेगा ऑफर
इस ऑफर का लाभ आप पेटीएम (Paytm) के जरिए उठा सकेंगे, पेटीएम यूजर द्वारा ऐप के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करने पर ऑफर का फायदा मिलेगा. 

इस तरह से मिलेगा ऑफर
इस ऑफर में एक बात यह भी है कि अगर आप पहली बार पेटीएम से सिलेंडर बुक कर रहे हैं, तभी आप ऑफर का लाभ उठा पाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः- MP Board: ऑनलाइन कराई जा सकती हैं 12वीं की परीक्षाएं, आज होगा फैसला

इंडियन ऑयल ने शेयर किया ऑफर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भी इस बात की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि यूजर्स पेटीएम से सिलेंडर बुक कर 800 रुपए तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

 

स्क्रैच कार्ड से मिलेगा फायदा
पहली बार पेटीएम एप से सिलेंडर बुक करने पर आपको 800 रुपए तक के कैशबैक का एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा. बुकिंग कन्फर्म होते ही आप ऑफर के लिए एलिजिबिल रहेंगे. ऑफर के लिए आपको कम से कम 500 रुपए तक का भुगतान करना जरूरी रहेगा. स्क्रैच कार्ड भी आपको 7 दिनों के अंदर ही स्क्रैच करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः- MP Board: 10वीं के छात्रों की परीक्षा होगी या नहीं? आज की बैठक में होगा फैसला

कितनाी बार उठा सकते हैं फायदा
आप इस ऑफर का लाभ एक ही बार उठा सकते हैं. दूसरी बार लाभ लेने के लिए आपको दूसरे अकाउंट से लोगिन कर सिलेंडर बुक करना होगा. 

ऑफर की आखिरी तारिख
ऑफर का फायदा आप 30 अप्रैल तक ही उठा सकेंगे. बुकिंग कराने के बाद कैशबैक अमाउंट 48 घंटे के अंदर सीधा आपके अकाउंट में आ जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- IPL 2021: Super Over तक गया DC vs SRH मैच, कप्तान Warner की 'शॉर्ट' गलती से हारी टीम

यह भी देखेंः- IPL 2021: Ravindra Jadeja ने Harshal Patel के एक Over में ठोके '37 Run', देखें Video

WATCH LIVE TV

Trending news