MP Board: 10वीं के छात्रों की परीक्षा होगी या नहीं? आज की बैठक में होगा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh890320

MP Board: 10वीं के छात्रों की परीक्षा होगी या नहीं? आज की बैठक में होगा फैसला

सूत्रों की मानें तो 10वीं के छात्रों का फाइनल रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर तैयार किया जा सकता है.

MP Board: 10वीं के छात्रों की परीक्षा होगी या नहीं? आज की बैठक में होगा फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा पास किया जा सकता है. इस पर फैसला आज लिया जाएगा. इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की तरफ अफसरों की एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में परीक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी. 

सलाखों के पीछे सांसों के 4 सौदागर: 1 रेमेडिसिविर इंजेक्शन को 25 हजार में बेचते थे, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

सूत्रों की मानें तो 10वीं के छात्रों का फाइनल रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर तैयार किया जा सकता है. यानि कि इन छात्रों का फाइनल रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा. अगर ऐसा होता है. तो 10वीं के छात्र इस बार बिना परीक्षा के पास होंगे.

इस बारे में शिक्षा मंत्री का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए छात्रों की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता है. ऐसे में इन छात्रों को जनरल प्रमोशन देना सबसे बढ़िया विकल्प रहेगा. 

मानवता: कोरोना से मौत पर अपनों ने साथ छोड़ा, मुस्लिम युवाओं ने किया अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से आयोजित की जानी थी. लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news