इंदौर/अंशुल मुकातीः कोरोना वायरस की भयावह दूसरी लहर के बाद अब केस थोड़े कम होने लगे. लेकिन इस दौरान कोरोना रिकवरी के बाद ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए. कुछ दिनों बाद व्हाइट और यलो फंगस के मरीज भी देखने को मिले. वहीं अब इंदौर शहर से 'ग्रीन फंगस' के मरीज की पुष्टि हुई. संभवतः देश में यह 'ग्रीन फंगस' का पहला ही मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा
इंदौर शहर में ग्रीन फंगस के पहले मरीज की पुष्टि होने के बाद इंदौर के प्राइवेट अस्पताल से उसे एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा गया. मरीज शहर के माणिकबाग इलाके में रहने वाला बताया गया है. 34 साल के युवा को कोरोना संक्रमण हुआ, उनके फेफड़े 90 फीसदी तक संक्रमित हो चुके थे.


यह भी पढ़ेंः- नक्सल प्रभावित इस गांव ने कोरोना के खिलाफ पेश की मिसाल, कर दिखाया 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन


दो महीने बाद मिली छुट्टी
दो महीने तक चले इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन डिस्चार्ज के 10 दिन बाद ही मरीज की हालत फिर बिगड़ने लगी. दाएं फेफड़े में मवाद भरने लगा, चेकअप कराने पर पता लगा कि उसके फेफड़े और साइनस में एसपरजिलस फंगस हुआ है.


ज्यादा खतरनाक है 'ग्रीन फंगस'
कोरोना के दौरान सामने आए इस फंगल इन्फेक्शन के अब तक चार वैरिएंट सामने आ चुके हैं. ब्लैक, व्हाइट, यलो और ग्रीन फंगस. विशेषज्ञों ने बताया कि ग्रीन फंगस ज्यादा खतरनाक और अधिक जानलेवा बीमारी है. अरबिंदो हॉस्पिटल के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रवि दोषी ने बताया कि इस इन्फेक्शन से मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जाती है. 


यह भी पढ़ेंः- 68 दिन बाद खुलेंगे महेश्वर के घाटः पर्यटकों की Entry Open, नाविकों ने लगाई ये गुहार


काम नहीं करता 'एम्फोटेरेसिन बी' इंजेक्शन
इंदौर में मिले मरीज को खखार और गुदाद्वार से खून आने लगा था, बुखार भी लगातार 103 बना हुआ था. डॉ दोषी ने बताया कि ग्रीन फंगस में 'एम्फोटेरेसिन बी' इंजेक्शन भी काम नहीं करता है. 


ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे
प्रदेश के साथ ही देश में भी संभवतः यह ग्रीन फंगस का पहला मामला पोस्ट कोविड मरीज में सामने आया. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जरूर कम होने लगी, लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजों की अब भी पुष्टि हो रही है. ऐसे में ग्रीन फंगस का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई. बेहतर इलाज के मद्देनजर ही मरीज को मुंबई शिफ्ट किया गया. 


यह भी पढ़ेंः- Single Click में 460 करोड़ ट्रांसफर करेंगे CM बघेल, 368 विकास कार्य होंगे संपूर्ण


WATCH LIVE TV