Single Click में 460 करोड़ ट्रांसफर करेंगे CM बघेल, 368 विकास कार्य होंगे संपूर्ण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh921518

Single Click में 460 करोड़ ट्रांसफर करेंगे CM बघेल, 368 विकास कार्य होंगे संपूर्ण

दोनों ही जिलों के लिए 460 करोड़ 14 लाख 14 हजार रुपए की लागत से 368 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा.

CM भूपेश बघेल (File Photo)

रायपुर/सत्याः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. पिछले दिनों रायपुर, राजनांदगांव जिला प्रशासन को राशि ट्रांसफर करने के बाद आज वो सूरजपुर और कोरिया जिले को सौगात देंगे. सीएम ऑनलाइन माध्यम से सिंगल क्लिक में 460 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. 

368 विकास कार्य होंगे पूरे
दोनों ही जिलों के लिए 460 करोड़ 14 लाख 14 हजार रुपए की लागत से 368 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. इनसे 184.28 करोड़ रुपए से 187 कार्यों का लोकार्पण और 275.85 करोड़ रुपए से 180 कार्यों का भूमिपूजन होगा. 

यह भी पढ़ेंः- Single Click में 561 करोड़ ट्रांसफर करेंगे CM बघेल; 'लोकवाणी' में इस योजना पर चर्चा भी करेंगे

सूरजपुर को 244.40 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर जिले को 244.40 करोड़ रुपए देंगे. इनसे 123 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. 34 कार्यों के लोकार्पण के लिए 82.71 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. 89 विकास कार्यों के लिए 161.69 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन किया जाएगा. 

कोरिया को 215.73 करोड़ रुपए
सीएम कोरिया जिले को 215.73 करोड़ रुपए की सौगात देंगे, इससे 245 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. 154 कार्यों के लोकार्पण के लिए 101.57 करोड़ रुपए, वहीं 91 कार्यों के भूमिपूजन के लिए 114.16 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः- सिंगल क्लिक में 828 करोड़ Transfer करेंगे CM बघेल, इन जिलेवासियों से चर्चा भी करेंगे

यह भी पढ़ेंः- गोधन न्याय योजनाः सिंगल क्लिक में 582 करोड़ ट्रांसफर करेंगे CM भूपेश बघेल

WATCH LIVE TV

Trending news