Guna Lok Sabha Result LIVE: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल गुना लोकसभा सीट पर सभी की नजरें थीं. यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में थी. सिंधिया ने अब रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राव यादवेंद्र यादव को 540929 लाख वोटों से हरा दिया है. मध्य प्रदेश की सभी सीटों का हाल जानने के लिए पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव रिजल्ट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं 2019 में चुनाव हार गए थे. हालांकि, उस वक्त वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. सामने कांग्रेस से ही बागी हुए केपी यादव थे. इस बार कहानी अलग है. अब सिंधिया ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा है. देखना होगा कि क्या सिंधिया इस बार अपना हारा हुआ 'किला' फिर से जीत पाएंगे?


पढ़े- दिग्विजय सिंह की सीट पर क्या है हाल, देखें सबसे तेज अपडेट


6वीं बार चुनावी मैदान में सिंधिया
पिता माधवराव सिंधिया के आकस्मिक निधन के बाद राजनीति में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2002 में पहली बार गुना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. उस समय वे कांग्रेस के टिकट से लड़ रहे थे. अगले 3 चुनाव 2004, 2009 और 2014 में जीत का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान सिंधिया UPA सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बने. हालांकि, 2019 में सिंधिया की लाइफ में बड़ा टर्निंग पॉइंट आया, जब वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए केपी यादव से चुनाव हार गए. उसके बाद कांग्रेस में फूट के चलते वे भाजपा में शामिल हो गए. इस बार वे भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.


पढ़ें- ग्वालियर में इस पार्टी को लग रहा झटका, कई हजार वोटों से पीछे


कांग्रेस के राव से टक्कर
सिंधिया के सामने कांग्रेस के टिकट पर राव यादवेंद्र सिंह यादव हैं. यादव पुराने भाजपाई हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. यादवेंद्र सिंह के स्वर्गीय पिता देशराज सिंह यादव भाजपा के विधायक रह चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि देशराज सिंह यादव भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. अशोकनगर में यादव के परिवार का अच्छा प्रभाव माना जाता है. परिवार के 6 लोग राजनीति में सक्रिय हैं. यादवेंद्र सिंह खुद जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि उनकी पत्नी जनपद सदस्य, भाई जिला पंचायत सदस्य और मां भी जनपद सदस्य हैं.