सरकारी योजना पर लगा पलीता, विभागीय मंत्री को जानकारी ही नहीं.
Trending Photos
ग्वालियर: भले ही कोरोना के संक्रमण काल में गरीब लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने 5 महीने का राशन उन्हें मुफ्त उपलब्ध कराने की बात कही हो. लेकिन जमीनी धरातल पर उनकी यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.
राशन उपलब्ध नहीं
ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों में कई गांव ऐसे हैं. जहां कोरोना के संक्रमण काल में भी गरीबों को राशन उपलब्ध नहीं हो सका है. भितरवार जनपद पंचायत के गांव भौरी के ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 2 से 3 महीने से राशन बटा ही नहीं है. ना ही यहां कभी सोसाइटी के लोग आते हैं.
सरपंच ने कहा
हालांकि इसको लेकर उन्होंने सरपंच और सचिव से बात भी की है. उन्होंने अभी राशन की उपलब्धता न होने की बात कही है.
विभागीय मंत्री को नहीं जानकारी
वहीं जब इस बारे में ग्वालियर के को विभागीय मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. यदि निचले कर्मचारी मुख्यमंत्री की इस योजना में लापरवाही बरत रहे हैं तो उसके बारे में जानकारी जुटाएंगे और उन पर कार्यवाही करेंगे.
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण काल में जहां लोगों के काम धंधे बंद है ऐसे में प्रदेश सरकार ने उनके भरण-पोषण के लिए 5 महीने का राशन मुफ्त उपलब्ध कराने की बात कही थी. वर्तमान समय में गांव में नरेगा योजना भी बंद है. गांव के लोग परेशान है ग्रामीण निहाल सिंह और जयवीर सिंह से बात की तो अपना दर्द बयां करते नज़र आये. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से लोग शहर भी मजदूरी करने नहीं जा पा रहे है. ऐसे में उनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट है.
ये भी पढ़ें: अनाथ हुए तो शिवराज सरकार की योजना का मिलेगा लाभ, 21 साल तक हर महीने मिलेगी पेंशन
WATCH LIVE TV