ज्यादा सैलरी और अच्छे भविष्य के लालच में पहुंची थी सऊदी अरब, झेलनी पड़ीं यातनाएं, अब लौटी अपने वतन
महिला ने नवंबर 2020 को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई थी. उसने अपने साथ हुए शोषण का वीडियो भी पोस्ट किया था.
राम पाराशर/हरदाः पिछले साल नवंबर में एक महिला ने PM नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए सऊदी अरब से वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उसने विदेश मंत्री और PM से भारत वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई थी. वीडियो सामने आते ही महिला की मदद के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय हरकत में आया. महिला 6 जनवरी को भारत वापस लौट चुकी है और अब वह सुरक्षित मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अपने घर पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ेंः- दलाल ने अरब में फंसा दिया, वहां से निकलने के लिए भारत की बेटी मांग रही PM मोदी से मदद
16 नवंबर को पोस्ट किया था वीडियो
शहर की फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली रीना गेहलोद ने पिछले साल 16 नवंबर को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर मदद मांगी थी. जिसके बाद हरदा जिला प्रशासन ने प्रयास कर मध्य प्रदेश और भारत सरकार के साथ उन्हें सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाया. घर वापस आई रीना ने मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. मां को घर वापस देख उनकी तीनों बेटियां खुशी से झूम उठी.
आज भी बहुत सी महिलाएं फंसी हैं विदेश में
रीना की वतन वापसी में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजस्थान के चंद्रेश शर्मा ने बताया कि आज भी बहुत सी ऐसी महिलाएं विदेश में फंसी हुई हैं. लेकिन दूसरे देश के कानून के चक्कर में उनकी वतन वापसी नहीं हो पा रही है. उनके मुताबिक हमारे देश में ही ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे यहां की बहू-बेटियों को काम की तलाश में दूसरे देश न जाना पड़े.
यह भी पढ़ेंः-बीते 11 महीने में सिर्फ 2 दिन चला MP विधानसभा का सत्र, विधायकों को अपने 2000 प्रश्नों के उत्तर का इंतजार
पैसों की तंगी ने पहुंचा दिया था अरब देश
रीना ने बताया था कि भारत में नौकरी करते समय उसका घर खर्च नहीं निकल पा रहा था. पति बीमार रहते थे, इस कारण ज्यादा सैलरी वाली जॉब के लिए उसने ऑनलाइन तलाश शुरू की जहां उसका सिकंदर नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ. जिसने उसे सऊदी अरब में 28000 रुपये सैलरी के साथ भोजन, आवास, कपड़ा सब फ्री मिलने की बात कही और जनवरी 2020 में सऊदी पहुंचा दिया.
सऊदी अरब में झेली यातनाएं
पैसों की जरूरत के कारण रीना ने नौकरी के लिए हां तो कह दिया था, लेकिन सऊदी पहुंच कर उसे न तो बताई गई सैलरी मिली और न ही भरपेट भोजन. यहां तक कि बीमार होने पर डॉक्टर तक को नहीं दिखाया जाता. उसके मुताबिक 10 महीने बाद भी सैलरी नहीं बढ़ाई गई, फटे कपड़े पहन कर गुजारा करना पड़ता था. घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी थी. मालिक ने तो मोबाइल तक तोड़ दिया था. बहुत रोने और बच्चों से बात करने की जिद पर उसे 500 रियाल में मोबाइल मिला था.
यह भी पढ़ेंः- कंगना-शिवराज की मुलाकात पर कांग्रेस को ऐतराज, कमलनाथ-जैकलीन की याद दिलाकर पूछा ये सवाल
भारत सरकार से की थी अपील
मोबाइल मिलते ही रीना ने वतन वापसी के लिए पीएम मोदी और विदेश मंत्री से गुहार लगाते हुए अपने साथ हुए शोषण का एक वीडियो भेजा था. जिसके बाद उसकी मदद की जा सकी. उसके परिवार में पति बंसीलाल के अलावा तीन बेटियां वैशाली, दिव्या और भानु हैं. पति बंसीलाल प्राइवेट जॉब करता है, उसने बताया कि रीना को सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट सिकंदर से बात हुई थी. लेकिन एजेंट ने उनसे वापसी के बदले साढ़े चार लाख रुपये मांगे थे. रीना को अपने घर वापस लौटा देख परिवार वालों ने चैन की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः- जानिए, कौन हैं सैयद मुश्ताक अली? जिनके नाम पर खेली जाती है घरेलू टी-20 ट्रॉफी
WATCH LIVE TV