दलाल ने अरब में फंसा दिया, वहां से निकलने के लिए भारत की बेटी मांग रही PM मोदी से मदद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh787765

दलाल ने अरब में फंसा दिया, वहां से निकलने के लिए भारत की बेटी मांग रही PM मोदी से मदद

रीना ने कहा 10 महीने बीते गए, अभी तक सैलरी नहीं बढ़ाई गई है, उसे लोगों के फटे कपड़े पहनना पड़ रहे है. घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी है. बीते साल लिया मोबाइल भी मालिक ने तोड़ दिया.

दलाल ने अरब में फंसा दिया, वहां से निकलने के लिए भारत की बेटी मांग रही PM मोदी से मदद

हरदा: सऊदी अरब से वतन वापस आने के लिए हरदा की रहने वाली एक महिला ने विदेश मंत्री व प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो भेज कर मदद मांगी है. महिला को दलाल द्वारा नौकरी का लालच देकर 11 महीने पहले एक व्यक्ति के माध्यम से सऊदी अरब भेजा था. दलाल द्वारा बताई गई बात पर ना तो रीना को पगार मिल रही है और ना ही भरपेट भोजन मिल पा रहा था, जिससे परेशान होकर महिला ने विदेश मंत्री से भारत वापस बुलाने में मदद मांगी है.

दादा का वादा पोतों ने निभायाः मुस्लिम परिवार ने मंदिर के नाम की जमीन, बॉलीवुड एक्टर से जुड़ा है खानदान

पैसों की तंगी ने पहुंचाया अरब
रीना के मुताबिक भारत में नौकरी करते समय उसका घर का खर्च नहीं चल पा रहा था. उसके पति भी बीमार रहते हैं, इस कारण ज्यादा सैलरी वाली जॉब के लिए उसने ऑनलाइन तलाश शुरू की जहां उसे समय पॉइंट पर सिकंदर नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ. जिसने उसे सऊदी अरब में 28000 रुपये सैलरी के साथ भोजन, आवास, कपड़ा सब फ्री मिलने की बात कही थी. पैसों की जरूरत के कारण रीना ने नौकरी के लिए हां भर दी लेकिन सऊदी अरब पहुंचने के बाद रीना को बताई गई सैलरी के मुताबिक ना तो सैलरी मिल रही है ना ही भरपेट भोजन मिल रहा. यहां तक कि बीमार होने पर उसे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया जाता है.

झेल रही यातनाएं
रीना ने कहा 10 महीने बीते गए, अभी तक सैलरी नहीं बढ़ाई गई है, उसे लोगों के फटे कपड़े पहनना पड़ रहे है. घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी है. बीते साल लिया मोबाइल भी मालिक ने तोड़ दिया. जिसके बाद अपने बच्चों से बात करने की जिद को लेकर बहुत रोने के बाद 500 रियाल का मोबाइल सैलरी से रुपए काटने की शर्त पर दिलाया.

भारत सरकार से की अपील
रीना गहलोद ने भारत वापसी के लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगायी है. महिला ने पीएम मोदी को ट्वीट कर मदद मांगी है. पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए शोषण का एक वीडियो और पीएम मोदी को किये गए ट्वीट हरदा भेजे है.

कौन बनेगा विधानसभा स्पीकर? इन 7 नामों में से किसी की हो सकती है ताजपोशी

रीना के परिवार की जानकारी
महिला के परिवार में पति बंसीलाल के अलावा तीन बेटियां भी है. पीड़ित की बेटी ने कहा कि सऊदी में उनकी मां मुसीबत में हैं. महिला का पति बंसीलाल प्राइवेट जॉब करता है उनका कहना है रीना को सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट सिकंदर से बात हुई थी. जिसमे वो साढ़े चार लाख रुपये की मांग रहा है.

जिसके खिलाफ दर्ज थे 2 दर्जन से ज्यादा मामले उसकी लग्जरी कार से चुनाव प्रचार करते थे कंप्यूटर बाबा

प्रशासन आया आगे
इन सब से परेशान होकर उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला जिसमें वह विदेश मंत्री से वापस अपने वतन बुलाने की गुहार लगा रही है. इस मामले में हरदा जिला कलेक्टर संजय गुप्ता ने महिला के परिजनों से बात कर उसकी इस मांग को विदेश मंत्रालय को अवगत कराने की बात कही है.

WATCH LIVE TV

Trending news