सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है ये अद्भुत मछली !
Advertisement

सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है ये अद्भुत मछली !

कवर्धा में कबीरधाम ज़िले के भोरमदेव के तालाब में एक अद्भुत मछली देखने को मिली है.

सकरमाउथ कैट फिश

कवर्धा: कोरोना संकट के बीच एक छोटी सी खुशी लोगों को बहुत आनंद दे रही है. प्रकृति की एक अद्भुद देन को देखने के लिए लोग कवर्धा पहुँच रहे है.
कवर्धा में इस समय कबीरधाम ज़िला लोगों के लिए भ्रमण स्थल बन गया है. दरअसल इस ज़िले के भोरमदेव के तालाब में एक अद्भुत मछली देखने को मिली है. जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है. इस मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया में इस विचित्र मछली की फोटो वायरल हो रही है.
मछली की बाहरी त्वचा सख्त और मुंह की स्थिति भी ठीक नहीं थी. जानकारों की माने तो ये मछली कैटफिश प्रजाति की है .

कहां पाई जाती है ऐसी मछली
जानकर बताते है कि इस तरह की मछली समुद्र की गहराई में रेत या चट्टान वाले क्षेत्र में रहती है. आमतौर पर इसे एक्वेरियम में रखा जाता है. इस प्रजाति की मछली को कंटेनर में लंबे समय तक बिना भोजन दिए जिंदा रख सकता हैं. इन मछलियों में विशेष सहायक श्वसन अंग भी होते हैं.

फिलहाल इस मछ्ली को भोरमदेव के सरपंच के यहां रखा गया है. जानकारी है कि इस अद्भुद मछ्ली को संभाल कर रखा जाएगा. ज़िले के मछली विभाग में या फिशरीज कालेज में सौपने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें MP में कोरोना से राहत: 5 मई से लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट, रिकवरी रेट हुआ 84.47%

WATCH LIVE TV

Trending news