MP News: पत्नी से हुआ झगड़ा तो हैवान बना पिता, 4 साल की बेटी को नदी में फेंका, बच्ची की तलाश में जुटे गोताखोर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2074952

MP News: पत्नी से हुआ झगड़ा तो हैवान बना पिता, 4 साल की बेटी को नदी में फेंका, बच्ची की तलाश में जुटे गोताखोर

Mandsaur Crime News: मंदसौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को चंबल नदी में फेंक दिया. जानिए पूरा मामला...

 

MP News: पत्नी से हुआ झगड़ा तो हैवान बना पिता, 4 साल की बेटी को नदी में फेंका, बच्ची की तलाश में जुटे गोताखोर

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur Crime News) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी से झगड़ा होने के बाद पिता ही बेटी का हत्यारा बन गया. दरअसल, चंबल नदी में 4 साल की बच्ची को फेंके जाने की खबर के बाद सनसनी फैली हुई है. आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही बच्ची को पानी में फेंका है. पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की टीम लगातार बच्ची को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Madhya Pradesh News)
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि, आरोपी पिता ने पूछताछ में अपनी चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंकने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार ये पूरा मामला भानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी टैंक का है. यहां रहने वाले रघुनंदन मीणा का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. जिसके बाद सोमवार को वह 4 साल की बच्ची चेतना को लेकर घर से निकला था. मंगलवार सुबह जब वह घर पहुंचा तो बच्ची उसके साथ नहीं थी. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने गांधी सागर में बच्ची को फेंके जाने की बात कबूली है. जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: MP Dog Attack: भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 15 दिन में ली दो बच्चों की ली जान, नगर निगम हुआ फेल!

पत्नी से हुआ था झगड़ा
पुलिस के अनुसार कोटड़ी टैंक के रहने वाले रघुनंदन मीणा का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था. पत्नी उसे छोड़कर जाने की धमकी देती थी. जिस दिन उसने बच्ची को नदी में फेंका उस दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी रघुनंदन सबसे छोटी बेटी चेतना को अपने साथ लेकर चला गया था.

Trending news