जंगल में मिली भारत की सबसे दुर्लभ बिल्ली, एक आंख नीली और एक गोल्डन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh835550

जंगल में मिली भारत की सबसे दुर्लभ बिल्ली, एक आंख नीली और एक गोल्डन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इस बिल्ली की एक आंख नीली और दूसरी आंख गोल्डन कलर की है. इस सुंदर बिल्ली ने परिवार का मन मोह लिया है और अब यह परिवार की सदस्य हो गई है.

खाओ मेनी कैट

इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: आपने बिल्लियां तो खूब देखी होगी लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसी बिल्ली सामने आई है, जो लाखों में एक है. यह बिल्ली दुर्लभ प्रजाति की है. इसे जो देखता है देखता ही रह जाता है. लोग इस बिल्ली को देखने जिज्ञासा के साथ आ रहे हैं. सफेद रंग की बिल्ली की खासियत है, इसकी एक आंख नीली और दूसरी आंख गोल्डन कलर की है. इस सुंदर बिल्ली ने परिवार का मन मोह लिया है और अब यह परिवार की सदस्य हो गई है.

संविधान निर्माण में इन 15 महिलाओं की भी थी अहम भूमिका, कोई राजकुमारी तो किसी ने विदेश से की थी पढ़ाई

जान बचाकर घर लाएं
बैतूल के सारणी के अनुभव सिंह दो माह पहले भोपाल से जब सारणी जा रहे थे, तो किसी काम से जंगल के रास्ते में एक जगह रुके. वहां उन्होंने देखा कि एक पेड़ पर बिल्ली बैठी हुई है और नीचे कुत्ते उसको घेर कर रखे हुए हैं.  बिल्ली की जान बचाने के लिए उन्होंने पहले कुत्तों को भगाया और उसके बाद इस बिल्ली को लेकर अपने घर ले आए. 

बिल्ली की आंख देखकर उसे पाल लिया
घर आने पर जब उन्होंने देखा कि यह बिल्ली कुछ अलग है. सफेद रंग की बिल्ली की एक आंख ब्लू कलर की है और दूसरी आंख गोल्डन कलर की है. बिल्ली को देखकर परिवार के दूसरे लोग भी खुश हो गए और उन्होंने इस बिल्ली को पालने का फैसला कर लिया. तब से यह बिल्ली इस परिवार की सदस्य बन गई है. परिवार वालों ने बिल्ली का नाम भी हेजल रख दिया है और प्यार से सभी उसे हेजी बुलाते है. वहीं अनुभव के भाई दिव्यदीप सिंह ने कहा कि जब उस बिल्ली को देखा तो बहुत प्यारी लगी. अब वह हमसे घुल मिल गई है, लोगों के साथ खेलती है और हमारे लिए बहुत लकी है.

fallback

बिल्ली की कीमत 5 से 7 लाख रुपये
अनुभव ने जब इस अनोखी बिल्ली के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला की यह बेहद दुर्लभ है. भारत में इसके होने की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत डॉलर में आई, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से पांच से सात लाख रुपये है. इस बिल्ली के मिलने से वे अपने आप को लकी समझने लगे हैं.

इस मंदिर में 20 फरवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानिए इसके पीछे का कारण

खाओ मेनी कैट के नाम से जानी जाती है
बैतूल जेएच कॉलेज के बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के एचओडी सुखदेव डोंगरे का कहना हैं कि इस बिल्ली को खाओ मेनी कैट कहते हैं. आमतौर पर ये थाईलैंड में पाई जाती है. इसका इतिहास 100 वर्ष पूर्व का है. बहुत ही दुर्लभ इस बिल्ली की खासियत ये है कि यह होशियार होती है. इस बिल्ली की प्रजाति को बढ़ाने के लिए विशेष ब्रीडिंग कराई जा रही है. खास बात यह है कि एक आंख ब्लू और एक का गोल्डन है. इसको लेकर जो जानकारी मिली है कि आंखों का जो आईरिस स्ट्रक्चर होता है. उसके कारण आंख अलग-अलग रंग की हो जाती और यह जन्मजात होती है. अलग-अलग रंग की आंखों वाली बिल्ली लाखों में एक होती है.

WATCH LIVE TV

Trending news