सामान भेजने की सेवा के लिए डाक विभाग कुछ चार्ज लेता है. यह चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि सामान का आकार, वजन और गंतव्य क्या है.
Trending Photos
भोपालः कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजना हो तो इसके लिए लोग कूरियर करते हैं. हालांकि भारतीय डाक विभाग भी सालों से यह काम करता आ रहा है. खासकर देश के दूर-दराज के इलाकों में या फिर ग्रामीण इलाकों में कोई सामान भेजने के लिए डाक विभाग ही कारगर है. कोरोना महामारी के दौरान डाक विभाग ने अपनी इस सेवा से लोगों की काफी मदद की.
ऑनलाइन पता चलेगा चार्ज
सामान भेजने की सेवा के लिए डाक विभाग कुछ चार्ज लेता है. यह चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि सामान का आकार, वजन और गंतव्य क्या है. इन सब के आधार पर पोस्टेज वैल्यू का पता चलेगा. डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर इन पोस्टेज वैल्यू का पता किया जा सकता है. ऐसे में आप अपने सामान के आधार पर पोस्टेज वैल्यू का पता कर सामान भेजने में आने वाले खर्च का पता लगाया जा सकता है.
पोस्टेज वैल्यू पता करने के लिए पहले आपको डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद यह चुनना है कि सामान देश के किस हिस्से या देश के बाहर भेजना है. देश के अंदर सामान भेजने के लिए आपको उस जगह का पिन कोड चुनना होगा. इसके साथ ही सामान की कैटेगरी भी चुननी होगी.
इसके तहत पार्सल, लेटर, प्रिंटेड पोस्ट कार्ड, बुक पैकेट या अन्य पार्सल का विकल्प होगा. इसके बाद सामान का वजन कर उसकी भी जानकारी देनी होगी. जरूरत पड़ने पर सामान की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई की भी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको सामान भेजने के साधन का विकल्प भी चुनना होगा. जिसमें स्पीड पोस्ट, साधारण डाक, बिजनेस पार्सल आदि का विकल्प होगा, जिसमें अपने जरूरत के हिसाब से चुनाव किया जा सकता है.