Indian Railway: रतलाम-दाहोद सेक्शन में ट्रैक मेंटेनेंस का काम अभी जारी, 19 ट्रेनें निरस्त, 17 डाइवर्ट
Advertisement

Indian Railway: रतलाम-दाहोद सेक्शन में ट्रैक मेंटेनेंस का काम अभी जारी, 19 ट्रेनें निरस्त, 17 डाइवर्ट

एमपी में लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल को भारी नुकसान हुआ है. रतलाम-गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के बीच ट्रैक बह गया था. अब बारिश थमने के बाद ट्रैक को ठीक करने के लिए युद्वस्तर पर काम चल रहा है.

Indian Railway: रतलाम-दाहोद सेक्शन में ट्रैक मेंटेनेंस का काम अभी जारी, 19 ट्रेनें निरस्त, 17 डाइवर्ट

Ratlam News: एमपी में लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल को भारी नुकसान हुआ है. रतलाम-गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के बीच ट्रैक बह गया था. अब बारिश थमने के बाद ट्रैक को ठीक करने के लिए युद्वस्तर पर काम चल रहा है. अब सोमवार रात में रतलाम मण्डल से होने वाली यात्री ट्रेनों को भी दोनों दिशाओं में ही डाइवर्ट किया जा रहा है.

बता दें कि तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं. ये सभी ट्रेने डायवर्ट कर चलाई जा रही हैं. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त और शर्ट टर्मिनेट भी किया है. रेलवे ने सोमवार देर शाम भी सूची जारी की है. वहीं सम्भवना जताई जा रही है शायद देर रात के बाद रतलाम गोधरा ट्रैक पर सामान्य रूप से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है.

डायवर्ट ट्रेनें
1. 18 सितम्‍बर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22654 निजामुद्दीन तिरूवनंतपुरम एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल जाएगी
2. 18 सितम्‍बर, 2023 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल जाएगी
3. 17 सितम्‍बर, 2023 को बरौनी से चली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा जाएगी
4. 17 सितम्‍बर, 2023 को गाजीपुर सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान-वापी जाएगी
5. 17 सितम्‍बर, 2023 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-असारवा चलेगी।
6. 18 सितम्‍बर, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चली गाड़ी संख्‍या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्‍याण-पनवेल
7. 17 सितम्‍बर, 2023 को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-असारवा
8. 18 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
9. 18 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
10. 18 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर
11. 18 सितम्‍बर, 2023 को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
12. 18 सितम्‍बर, 2023 को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम
13. 17 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनसल से चली गाड़ी संख्‍या 20941 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस वाया भेस्‍तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-नागदा
14. 17 सितम्‍बर, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्‍या 12955 मुम्‍बई सेंट्रल-जयपुर एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर
15. 17 सितम्‍बर, 2023 को मडगांव से चली गाड़ी संख्‍या 22413 मडगांव निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया उधना-जलगांव-भुसालव-इटारसी-खंडवा-ग्‍वालियर-मथुरा जं. चलेगी
16. 17 सितम्‍बर, 2023 को आगरा कैंट से चली गाड़ी संख्‍या 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद चलेगी।
17. 17 सितम्‍बर, 2023 को ओखा से चली गाड़ी संख्‍या 15046 ओखा गोरखपुर एक्‍सप्रेस अपने नियमित मार्ग से जाएगी

18 सितम्‍बर, 2023 की निरस्‍त ट्रेनें
1. गाड़ी संख्‍या 12944 इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस
2. गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद नागदा स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट नागदा-दाहोद के मध्‍य निरस्‍त
3. गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस
4. गाड़ी संख्‍या 09358 रतलाम दाहोद स्‍पेशल
5. गाड़ी संख्‍या 09357 दाहोद रतलाम स्‍पेशल
6. 18 सितम्‍बर, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा एक्‍सप्रेस रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रतलाम –वडोदरा के मध्‍य निरस्‍त
7. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम दाहोद स्‍पेशल निरस्‍त
8. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 09350 दाहोद आनंद स्‍पेशल निरस्‍त
9. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस निरस्‍त
10. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 12925 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस निरस्‍त
11. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12955 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर एक्‍सप्रेस निरस्‍त
12. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12953 मुम्‍बई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस निरस्‍त
13. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस निरस्‍त
14. 18 सितम्‍बर, 2023 की 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस निरस्‍त
15. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस निरस्‍त
16.  गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस (19 सितम्‍बर)

रिशेड्यूल ट्रेनें-

1. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 12938 हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्‍सप्रेस, हावड़ा से 19 सितम्‍बर, 2023 को 19.40 बजे चलेगी
2. 17 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 19.25 बजे है 18 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से 20.30 बजे रिशेड्यूल
3. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 22.00 बजे है. बान्‍द्रा टर्मिनस से 19 सितम्‍बर, 2023 को 04.00 बजे चलेगी.
4. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, हरिद्वार से 18.30 बजे चलेगी
5. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 17.45 बजे रिशेड्यूल
6. 17 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 22193 दौंड ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस, 18 सितम्‍बर, 2023 को 15.10 बजे रिशेड्यूल
7. 18 सितम्‍बर की गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 18.15 है, 22.15 बजे जाएगी.
8. 18 सितम्‍बर, 2023 की गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबद आगरा कैंट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्‍थान समय 14.40 बजे है, 19 सितम्‍बर, 2023 को 00.15 बजे जाएगी.

रिपोर्ट-  चन्द्रशेखर सोलंकी

Trending news