Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कैंसिल की MP के इस रूट गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2286979

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कैंसिल की MP के इस रूट गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Railway News: मध्य प्रदेश में रेलवे एक बार फिर यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा सकता है. बता दें कि प्रदेश के उमरिया और झलवारा में इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हो सकती है. 

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कैंसिल की MP के इस रूट गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways: मध्य प्रदेश में बीते दिन रेलवे लाइन के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर रेलवे ने फिर यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा सकता है. बता दें कि प्रदेश के उमरिया और झलवारा में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, इसकी वजह से आने वाले 12 जून से लेकर 20 जून तक विभाग कई ट्रेनों को रद्द कर सकता है. अगर आप भी इस रूट से सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. 

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि प्रदेश के उमरिया और झलवारा में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा जिसकी वजह से रेलवे कई ट्रेनों को रद्द कर सकता है.  इसके अलावा तीसरी लाइन के काम के चलते कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. जानिए लाइन का काम होने की वजह से कौन सी ट्रेनें प्रभावित होंगी. 

रद्द होंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया, 08270 चंदिया-चिरमिरी 13 से 20 जून, 06617 कटनी-चिरमिरी 12 से 19 जून.
06618 चिरमिरी-कटनी, 05755 चिरमिरी-अनूपपुर 13, 15, 18 और 20 जून, 05756 अनूपपुर-चिरमिरी 13, 15, 18 और 20 जून.
18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 12 से 19 जून, 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 से 19 जून. 
18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 से 19 जून, 18234 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 13.06.24 से 20.06.24, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 19 जून.
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 20 जून, 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 12 से 20 जून, 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 21 जून तक रद्द रहेगी.

इसके अलावा ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 से 20 जून, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 13 से 21 जून.
11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 12, 14, 17 एवं 19 जून, 11752 चिरमिरी-रीवा 13, 15, 18 और 20 जून.
ट्रेन नं. 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 13 एवं 17 जून.
12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 14 एवं 18 जून.
20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 12 और 19 जून, 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 13 और 20 जून.
18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 16 जून, 18214 अजमेर -दुर्ग एक्सप्रेस 17 जून को रद्द रहेगी. 

Trending news