प्रशांत/सिवनीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग के दो कर्मचारियों की स्कॉर्पियों कार का एक्सीडेंट हो गया. बताया गया है कि कार बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई, जिसमें सवार थाना प्रभारी और आरक्षक की दर्दनाक अवस्था में मौत हो गई. पौड़ी गांव में हुई घटना में शनिवार सुबह जब गांव वालों को कुएं के पास हादसे के निशान मिले तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ेंः-Dewas Bus Accident: दुल्हन लेकर आ रही बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 36 से ज्यादा लोग थे सवार


सिवनी में सेमिनार अटेंड कर लौट रहे थे दोनों
मामला सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ. टीआई नीलेश परतेती (40) और आरक्षक चंद्रकुमार चौधरी (38) सिवनी से सेमिनार अटेंड कर छिंदवाड़ा जा रहे थे. लेकिन कलारबाकी व बंडोल मार्ग के बीच पौड़ी गांव में कार अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. कुएं में पानी भरा होने के कारण थाना प्रभारी व आरक्षक कार से बाहर नहीं निकल सकें और दोनों की कुएं में ही मौत हो गई.


दोनों मृतक छिंदवाड़ा के छपारा थाने में पदस्थ थे
गांव वालों की सूचना पर पौड़ी गांव पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला और शनिवार सुबह दोनों के शवों को सिवनी जिला अस्पताल पहुंचाया. एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि स्कॉर्पियों वाहन के अनियंत्रित होने से कार कुएं में जा गिरी. इस हादसे में छपारा थाना प्रभारी और छपारा थाने के ही आरक्षक की मौत हो गई.


यह भी पढे़ेंः-मटर खाने के गुनाह में बकरियां पहुंची थाने, पशोपेश में पुलिस बंद करें या छोड़ें!


मृतकों के परिवार को दिए एक-एक लाख रुपए
एसपी कुमार प्रतिक ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों कर्मचारी छिंदवाड़ा के रहने वाले थे. इस दुखद समाचार के मिलने के बाद से ही पुलिस महकमा सदमे में हैं. घटना के बाद दोनों के परिवार वालों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है.


यह भी पढे़ेंः- Road Safety World Series: 5 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें टीम लिस्ट, शेड्यूल और कहां देख सकेंगे Live


WATCH LIVE TV