खुरई के खजरा हरचंद गांव में एक किसान की खड़ी फसल को बकरियों ने चट कर लिया. इतने बड़े नुकसान के बाद दुःखी किसान बकरियों को घेरकर इंसाफ मांगने थाने पहुंच गया.
Trending Photos
सागर: सागर जिले से एक अजीबो गरीब घटना पुलिस के सामने आ गई. यहां खुरई के खजरा हरचंद गांव में एक किसान की खड़ी फसल को बकरियों ने चट कर लिया. जिससे किसान ने करीब 70 हजार रुपए से ज्यादा के नुकसान होने की बात किसान ने कही है. फिर क्या था इतने बड़े नुकसान के बाद दुःखी किसान बकरियों को घेरकर इंसाफ मांगने थाने पहुंच गया. जिसके बाद पूरा थाना बकरियों से भर गया. इससे पुलिस भी असमंजस में पड़ गई कि करें क्या? बकरियों को थाने लेकर पहुंचा यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
किसान की फलल नुकसान
दरअसल किसान तरनजीत छावड़ा ने खेत में मटर बोई थी, औऱ उसने गांव के ही बकरी मालिकों को आगाह किया था कि उनकी बकरी उसकी फसलों को नुकसान न पहुंचाए. लेकिन बकरी मालिकों ने उसकी इस बात को नजरअंदाज कर दिया. फिर किसान को जिस घटना का अंदेशा था, वही हुआ. बकरियों ने किसान तरनजीत की मटर की फसल को चट कर ली. जिससे करीब 70 हजार के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.
बकरियों को लेकर पहुंचा थाने
मालिकों को समझाइश के बाद भी जब इसका असर नहीं हुआ तो परेशान किसान तरनजीत छाबड़ा 10 किमी दूर से बकरियों को घेरकर रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गए. एक साथ दर्जनों बकरियों को थाने में घुसते देख पुलिस भी सकते में आ गई. थानेदार भी पशोपेश में पड़ गए कि आखिर लॉकअप में किस-किस को बंद करें.
किसानों के खातों में आज 400 करोड़ रुपए भेजेगी शिवराज सरकार, 20 लाख farmers को होगा फायदा
फसल नुकसान का केस दर्ज
बहरहाल बकरी मालिक भी थाने पहुंच गए और कानून के रखवालों को चकमा देकर अपनी बकरियों को थाने से छुड़ा ले गए. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिस बकरी मालिक की तलाश में जुट गई है. देखना यह है कि इस अजीब मामले में पुलिस पीड़ित किसान को कानून की किस धारा के तहत इंसाफ दिला पाती है. फिलहाल पुलिस ने फसलों के नुकसान का मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
WATCH LIVE TV