MP आएंगे राकेश टिकैत, शिवराज के मंत्री बोले- वे बिचौलियों के हमदर्द, किसान BJP के साथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh966548

MP आएंगे राकेश टिकैत, शिवराज के मंत्री बोले- वे बिचौलियों के हमदर्द, किसान BJP के साथ

किसान नेता राकेश टिकैत मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. उनके इस दौरे पर शिवराज सरकार के मंत्री ने निशाना साधा. 

कमल पटेल, कृषि मंत्री, मध्य प्रदेश

जबलपुर: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. टिकैत के दौरे को लेकर जबलपुर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत कही भी आए और जाए इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला. 

राकेश टिकैत बिचौलियों के हमदर्द
कमल पटेल ने कहा कि ''राकेश टिकैत कही भी आए और जाए इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. क्योंकि मध्य प्रदेश का किसान बीजेपी के साथ है और बीजेपी के साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत बिचौलियों के हमदर्द है. इनके पिता पूरे जीवन किसानों के लिए लड़ते रहे, लेकिन राकेश टिकैत किसानों के लिए नहीं बल्कि अड़तियों (बिचोलियों) के लिए लड़ रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में अड़ता प्रथा चलती थी. जिसमें बिचौलिये फायदा उठाते थे. लेकिन नए कृषि कानूनों में वह प्रथा खत्म हो गई. इसलिए बिचौलिए किसानों को गुमराह करके आंदोलन करवा रहे हैं. ''

किसानों की आय दोगुनी हुई  
कमल पटेल ने कहा कि ''देश और प्रदेश का किसान भारतीय जनता पार्टी के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित के लिए जो काम किया है, उसे किसान अच्छे से समझ रहा है. कमल पटेल ने कहा कि हमने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करके. लेकिन हमने किसानों की आय 2021 तक ही दोगुनी करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले किसान की फसल सही समय पर नहीं खरीदी जाती थी. लेकिन इस बार हमने किसानों की फसल समय से खरीदी जिससे किसानों को फायदा. किसानों को 10 हजार से भी ज्यादा करोड़ रुपए का फायदा किसानों को पहुंचाया. यह सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन है. जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है.''

कांग्रेस के 60 साल पर भारी मोदीजी के 7 साल 
कृषि मंत्री ने कहा कि ''किसानों के हित में बीजेपी काम कर रही है. इसलिए किसान बीजेपी के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोच विचारकर पूरी योजना के साथ काम करते हैं. आजादी के 75वें वर्ष में भारत में अमृत महोत्सव मनाने का काम किया जा रहा है. भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. 60 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, मोदीजी की सरकार को अभी 7 साल हुआ है. लेकिन कांग्रेस के 60 साल पर मोदीजी के 7 साल भारी है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बीजेपी की सरकार ने काम किया है. जिसका फायदा देश को मिला है.''

गौ वंश पालने से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा
कृषि मंत्री गौ पालन को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि गाय भारत की जीवनदायनी है, गौ वंश पालने से जैविक खेती होगी. जिसका फायदा प्रदेश के किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि  समय की आवश्यकता है गाय को पालना, जिससे खेती में लागत कम आएगी और किसानों को फायदा पहुंचेगा. इसलिए प्रदेश में गौ वंश पालने और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. 

घटते सोयाबीन के रकवे पर जताई चिंता 
वहीं जब कमल पटेल से सोयाबीन की कम होती फसल पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में घटता सोयाबीन का रकवा चिंता की बात है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी एक बड़ी वजह लगातार सोयाबीन की बोनी होना भी है. कमल पटेल ने कहा कि लगातार 30 साल से वही बीज बोने के चलते बीज में बीमारी लग रही है. प्रदेश में करीब 20 प्रतिशत सोयाबीन का रकवा कम हुआ है. इसलिए कृषि वैज्ञानिकों के साथ मिलकर सोयाबीन का विकल्प तलाश किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः आशीर्वाद यात्रा: बाजीराव पेशवा की समाधि पर जुटेंगे शिवराज-सिंधिया, 29 करोड़ में होगा यह काम

 

WATCH LIVE TV

Trending news