आज हम जानेंगे कि समुद्रशास्त्र के अनुसार शरीर के किन हिस्सों पर तिल का होना शुभ और अशुभ माना जाता है...
Trending Photos
नई दिल्ली: हमारे शरीर पर तिल का होना सामान्य बात है. सभी के शरीर पर तिल (Moles) होते हैं. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अंगों पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. समुद्र शास्त्र के कई जानकार ये भी कहते हैं कि शरीर के तिलों से किसी व्यक्ति के भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है.
ठीक जिस तरह से हथेली की रेखाएं देखकर मनुष्य के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है, वैसे ही शरीर पर तिल देखकर इंसान के बारे में काफी कुछ समझा जा सकता है. इंसान के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिल का भी अलग अर्थ होता है. कोई तिल शुभ होता है या अशुभ, इसका पता उसके स्थान से ही पता चलता है.
शरीर के इन अंगों पर तिल होने का मतलब
महिलाओं के माथे पर तिल का मतलब
समुद्र शास्त्र के मुताबिक जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है वे आत्मविश्वास से भरपूर होती हैं. ऐसी महिलाएं बिना किसी की मदद के अपना रास्ता खुद बनाती हैं, और अपना मुकाम हासिल करती हैं. जिन महिलाओं के माथे के दाईं ओर तिल होता है उनके जीवन में सदैव धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
सीने पर बाईं तरफ तिल का मतलब
समुद्र शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के सीने के बाईं तरफ तिल है तो वो अपनी पसंद से शादी करेगा. इसके अलावा उसके जीवन में थोड़ी बहुत कठिनाइयां आएंगी. हालांकि ऐसे लोग हर तरह की कठिनाइयों का शांतिपूर्वक सामना कर सकते हैं.
जांघ पर तिल होने का मतलब
समुद्र शास्त्र के मुताबिक अगर आपकी जांघ पर तिल है तो यह आपकी कामुकता को दर्शाता है. जांघ पर तिल होना कामुकता की एक बड़ी निशानी है. किसी स्त्री के बाईं जांघ पर तिल हो तो उसे नौकर-चाकर का सुख मिलता है अर्थात उसका जीवन सुखमय बीतता है. वहीं तिल अगर दायीं जांघ पर है तो उसे उसके पति से विशेष प्रेम मिलता है.
नाभि के ऊपरी हिस्से में तिल
नाभि के ऊपरी हिस्से पर तिल होना व्यक्ति को खाने-पीने का शौकीन बताता है. लेकिन यदि नाभि के अंदर या नाभि के आसपास किसी व्यक्ति के तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धन-संपत्ति प्राप्त करता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. ऐसे व्यक्ति धन-धान्य से संपन्न रहते हैं और आनंदमय जीवन व्यतीत करते हैं.
12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं होता
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी व्यक्ति के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है. शरीर पर तिलों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. ये भी कहा जाता है कि शरीर के जिस हिस्से पर तिल होता है वो उसके पूर्व जन्म में लगी किसी चोट का होता है.
डिस्क्लेमर (ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है, इन पर अमल करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें )
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का बड़ा तोहफा, 75 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ Rs
WATCH LIVE TV