MP Live News: सरकार ने सभी फोन पर भेजा 'Emergency Alert', भोपाल में ED के छापे; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1872264

MP Live News: सरकार ने सभी फोन पर भेजा 'Emergency Alert', भोपाल में ED के छापे; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Live News Update 15 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live News: सरकार ने सभी फोन पर भेजा 'Emergency Alert', भोपाल में ED के छापे; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

Live News Update 15 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

15 September 2023
20:46 PM

Raisen murder News
रायसेन जिले के सिलवानी में प्रेमी के साथ मिलकर नातिन ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी, और शव कुएं में फेंक दिया. सिलवानी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर महज 24 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल दादी ने आरोपी को नातिनी के साथ गलत काम करते देख लिया था नातिन ने कुदारी से हत्या कर दादी के शव को कुएं में फेंक दिया था.

20:44 PM

Piyush goyal in chhattisgarh

पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ में कहा कि मैं चैलेंज देता हूं मुख्यमंत्री को कि आपको जितना मन उतना चावल दीजिए, आप 100 लाख टन चावल दीजिए, जितने जूट बैग चाहिए ले लीजिए. लेकिन लोगों को भ्रमित मत करिए.

राज्य सरकार हमारे लिए धान खरीदती है. उसका शत-प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है. राज्य सरकार का कोई मंत्री ये दावा करता है कि वो धान खरीदते है. तो उनपर अधिकारियों को मुकदमा करना चाहिए.

20:29 PM

bhupesh baghel attack bjp
केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल की पीसी और आरोप पर सीएम बघेल का पलटवार. सीएम ने कहा- पिछले समय भी केंद्र सरकार के अधिकारियों की टीम जांच कर चली गई. केवल आरोप लगाने आए है, उनकी बातों में दम नहीं है. सभी चीज हमने आधार कार्ड से लिंक की हुई है. राज्य सरकार ने राशन दुकानों का संज्ञान लिया, उसपर कार्रवाई की. चुनाव के लिए अब यह आरोप लगा रहे है. उनकी स्थिति केवल यही है

18:23 PM

MP News: पटवारियों ने बरसते पानी में निकाली 111 मीटर चुनरी यात्रा.

 

17:46 PM

Sukma News: एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार.

 

17:12 PM

Agar Malwa: जिले में तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, तेज हवा के साथ अचानक हुई मूसलाधार बारिश.

 

 

16:56 PM

Indore News: गांजा बेचने वाली महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

16:29 PM

Satna News: सतना नगर निगम में दशकों से कार्यरत मस्टर कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली.

 

16:21 PM

Surajpur News: ABVP ने किया संयुक्त कलेक्टर कार्यालय का घेराव,, छात्रावास अधीक्षक पर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग.

 

16:00 PM

 CG News: सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख ने ताड़मेटला एनकाउंटर को बताया फर्जी.

 

15:44 PM

MP News: 17 सितंबर को हरदा पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा.

 

15:19 PM

Bilaspur News: बिलासपुर बहू की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाली सास के सुसाइड नोट व परिजनों द्वारा लगाए आरोप की जांच के बाद तोरवा पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

 

15:04 PM

 chhatarpur news: उधोग विभाग मे गडबडी की शिकायत पर छापा.

 

13:44 PM

Raipur News | रायपुर न्यूज
भारी बारिश की वजह से फंसे 45 लोगों को SDRF ने सुरक्षित निकाला
सेजबहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को रेस्क्यू
भारी बारिश के चलते नाली का पानी दोनों इलाकों में पहुंच गया था

13:15 PM

नर्मदापुरम न्यूज | तवा डैम
- नर्मदापुरम के तवा डैम के 9 गेटों को 5-5 फिट हाइट तक खोल
- इस बारिश में तवाडेम के गेटों को तीसरी बार खोला जा रहा है
- वर्तमान में तवाडेम का जलस्तर 1165.70 फिट पहुंच गया है
- 9 गेटों से 79317 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है

13:13 PM

MP Assembly Election

-कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का बड़ा बयान
- बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर बोला हमला
- बीजेपी में सर फुट्टवल की स्थिति - सुरजेवाला
- सिंधिया ग्वालियर चंबल जाएंगे तो जूते बजेंगे - सुरजेवाला
- राकेश सिंह को प्रभारी बनाकर मंच पर नहीं जाने दिया
- मंच में जाने के लिए वीडी शर्मा को बेरीगेट्स कूदना पड़ रहा - सुरजेवाला

13:08 PM

भोपाल में दिव्यांगों का प्रदर्शन
- भोपाल में ब्लाइंड दिव्यांगों का प्रदर्शन
- दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
- बैक लॉग पदों पर भर्ती, पेंशन की मांग
- स्कूल कॉलेजों में हॉस्टल, किताबें और शिक्षक की मांग
- बैकलॉग पदों पर लंबे समय से नहीं हुई नियुक्ति
- आरक्षण के कोटे पर पर फर्जी दिव्यांगों का कब्जा

12:45 PM

Emergency Alert
स्मार्टफोन पर सरकार ने मैसेज के रुप में एक “Emergency Alert” भेजा है. इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है. ये अलर्ट भारत सरकार के इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के टेस्टिंग का हिस्सा है.

12:39 PM

भोपाल में महादेव सट्टा एप पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा एप के तार अब मध्य प्रदेश से जुड़ गए हैं. भोपाल, मुंबई और कोलकाता में ED ने छापा मारा है. इस कार्रवाई में 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज किया गया है.

10:25 AM

सिंधिया का अकाउंट हैक
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक फॉलोअर पेज हैक करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनके फेसबुक फॉलोअर अकाउंट से अश्लील फोटो-वीडियो शेयर किए गए हैं.

10:16 AM

आज भोपाल में होंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़
- उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
- लगभग 500 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगें
- नवीन परिसर का करेंगे लोकार्पण
- भोपाल में विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित है MCU नवीन परिसर
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली होंगे शामिल

10:10 AM

मौसम समाचार | Weather News | MP WEATHER
- बदरों की मेहरबानी एमपी में रहेंगी जारी
- बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दो अलर्ट जारी किए
- अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर जिले में ओरेंज अलर्ट
- सतना, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, अगर, मंदसौर गुना, शिवपुरी, और श्योपुर कलां में भी बारिश का अलर्ट

10:00 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें | CG News | Chhattisgarh News
JASHPUR News | भाजपा के परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज जशपुर से शुरू होगा. 'परिवर्तन यात्रा' को 15 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे.
RAIGARH News | रायगढ़ नगर निगम में आज होगा अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी कांग्रेस पार्षदों के बीच होगा वोटिंग प्रक्रिया, रायगढ़ की महापौर जानकी काजू क्या बचा पाएंगे अपना पद, क्या बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव  लाने में होगी सफल
RAIPUR News | जेसीसीजे का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, रायपुर ग्रामीण विधानसभा में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन 

09:47 AM

मध्य प्रदेश की खबरें | MP News | Madhya Pradesh News
TIKAMGARH News | मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे स्व. नारायण दास खरे, स्टेडियम (गंजीखाना ग्राउण्ड) टीकमगढ़ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम और जनदर्शन यात्रा में शामिल होंगे 
KATNI News | कटनी के विजयराघवगढ़ विधान सभा और बड़वारा विधनसभा में पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा सीएम शिवराज और विष्णु दत्त शर्मा यात्रा में होंगे शामिल
SEHORE News | सीहोर जिले में जन आशीर्वाद यात्रा आष्टा विधानसभा पहुंचेगी. सीहोर जिले में आयोजित हो रही जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे  
ALIRAJPUR News | भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा कल सुबह अलीराजपुर के खट्टाली से होते हुए आम्बुआ से झाबुआ पहुचेंगी. यहां कई केंद्रीय मंत्री यात्रा में शामिल होंगे
ASHOK NAGAR News | कमलनाथ के आज के कार्यक्रम अशोकनगर में होने वाले हैं. वो यहां सुहब से दोपहर तक रहेंगे.
BHOPAL News | पटवारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल  28 अगस्त से जारी, सान हड़ताल से परेशान, 19 हजार पटवारी अपनी मांगो को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
CHINDWADA News | पांढुर्ना में पिछले कई सालों से खूनी खेल गोटमार खेला जा रहा है जो कि पांढुर्ना और साबरगांव के लोगों के बीच खेला जाता रहा है. इस गोटमार खेल में दोनों गांव के लोग एक दूसरे पर पत्थरों की बरसात करते हैं.

09:30 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिहोर, टीकमगढ़ और कटनी के दौरे पर रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं.

Trending news