MP Coronavirus Live Updates: सरकारी आंकड़ों में हुईं 8 मौतें, जबलपुर के श्मशान में जलीं 61 चिताएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh885011

MP Coronavirus Live Updates: सरकारी आंकड़ों में हुईं 8 मौतें, जबलपुर के श्मशान में जलीं 61 चिताएं

मध्य प्रदेश में गुरुवार को 10,166 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 53 लोगों ने वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवा दी. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 55,694 पहुंच गई है. बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. 

शिवराज सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है
LIVE Blog

भोपालः मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व कई शहरी क्षेत्रों में आगामी आदेश तक कर्फ्यू गाइडलाइंस का पालन हो रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर ही प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. 

24 घंटे में आए 10,166 केस
मध्य प्रदेश में गुरुवार को 10,166 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 53 लोगों ने वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवा दी. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 55,694 पहुंच गई है. बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. 

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट  21.02%
24 घंटे में आए 10,166 मामलों में सबसे ज्यादा इंदौर में 1693, जहां 6 लोगों की मौत हुई. वहीं राजधानी भोपाल में 1637 मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 8 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. वहीं जबलपुर में 653 और ग्वालियर में 595 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, यहां क्रमशः 5 और 6 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. 

इन जिलों में इस-इस तारीख तक कर्फ्यू
प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन ने यहां के सभी नगरीय क्षेत्रों में गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

क्र.

स्थान  कब तक रहेगा कर्फ्यू
1 जबलपुर  22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 
2 भोपाल  19 सुबह 6 बजे तक 
3 सिवनी  22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 
4 उज्जैन  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 
5 इंदौर  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
6 रतलाम  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
7 खरगोन  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
8 कटनी  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
9 बैतूल  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
10 छिंदवाड़ा 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
11 बड़वानी  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
12 मंडला 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
13 देवास   19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
14 विदिशा 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
15 धार  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 
16 ग्वालियर  21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
17 टीकमगढ़ 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
18 झाबुआ  19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
19 रीवा 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
20 हरदा  26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
21 खंडवा 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
22 आगर  23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
23 सतना  25 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
24 बुरहानपुर  23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक

 

16 April 2021
14:16 PM

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में 15 अप्रैल 2021 को 8 लोगों नें कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा. वहीं पूरे प्रदेश में कुल 53 मरीजों की मौत हुई. जबकि, जिले में गुरुवार को जलने वालीं चिताएं कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं. यहां के चौहानी और तिलवारा मुक्ति धाम में 61 मरीजों की चिताएं जलीं, जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई. शहर के मेडिकल कॉलेज में 31 संक्रमितों ने दम तोड़ा, दो मरीजों की मौत घर पर हुई तो एक संक्रमित के परिजन उसकी लाश अस्पताल में छोड़कर घर चले गए. 

11:17 AM

मतदान से पहले बीजेपी कांग्रेस के नेता संक्रमित
दमोहः दमोह में होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल 2021 को मतदान होना है. यहां बीजेपी से राहुल लोधी व कांग्रेस से अजय टंडन मैदान में उतरे हैं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य भर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए दमोह में पाबंदियां नहीं लगाई गईं. 

ये नेता हुए संक्रमित
दमोह में चुनावी रैलियां और प्रचार जारी रहा, अब जानकारी मिली है कि तमाम रैलियां करने से बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता संक्रमित हो गए हैं. दमोह कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, पूर्व मंत्री बृजेंद्र राठौर समेत विदिशा विधायक शशांक भार्गव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं बीजेपी से मंत्री गोविंद सिंह में संक्रमण की पुष्टि के बाद पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. 

Trending news