MP News LIVE Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1965436

MP News LIVE Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार

Live MP News Today 18 November 2023: आज यानी 18 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

 

MP News LIVE Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार
LIVE Blog

Live MP News Today 18 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

 

18 November 2023
22:45 PM

Raipur Breaking: 
छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 
बता दें कि लालपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
धमकी मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.

22:27 PM

Bhopal News:
निर्वाचन आयोग जारी किया वोटिंग का डाटा.
प्रदेश में हुए मतदान में लगातार जारी है वृद्धि.
ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में हुए मतदान का प्रतिशत पहुंचा 77.15
पूरे अपडेशन के साथ मतदान के प्रतिशत में और वृद्धि की संभावना.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 78.21 प्रतिशत पुरुष, 76.03 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान.

21:11 PM

Chhattisgarh News: 
छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता की हालत गंभीर. 

 

18:42 PM

Surguja News: 

त्योहार और मतदान के बाद हो रही लोगों की घर वापसी.
आसपास के जिलों की बसों में नहीं जगह.
लोगों को लौटने में हो रही परेशानी.

16:56 PM

Bilaspur News: 
बिलासपुर जिले की बेलतरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव त्रिलोक श्रीवास को नोटिस जारी किया गया है.
पीसीसी नोटिस में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के साथ जवाब मांगा गया है.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. 

16:27 PM

IND Vs AUS Final: 

विश्वकप 2023  (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

15:30 PM

Chhatarpur News:
छतरपुर के राजनगर सीट के काग्रेंस प्रत्याशी के समर्थक सलमान खांन की हत्या के बाद राजनीति शुरु हो गई है.
काग्रेंस नेता ने आज राजनगर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उनके परिवार को ढांढस बंधाया.
दिग्विजय सिंह मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी और मृतक के परिजनों को वह स्वयं गोद लेंगे.

14:04 PM

Kumari shelja on election 2023
- चुनाव सम्पन्न होने पर बोली प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा
- चारों तरफ से वही आवाज है जो हम कहते थे
- कांग्रेस पार्टी की बढ़िया रिपोर्ट है
- कांग्रेस की सरकार बनेगी और बढ़िया ढंग से बनेगी
- वोटिंग परसेंटेज कम होने पर प्रभारी शैलजा ने कहा
- बड़े शहरों में वोटिंग कम रही
- शहरी लोग त्योहार के चलते बाहर भी निकल गए,
- मगर कुल मिलाकर ठीक ही रहा
- मुख्यमंत्री चहरे पर बोली शैलजा
- पहले नतीजे आएंगे और फिर मीटिंग होगी

13:27 PM

Gwalior satish sikrwar
ग्वालियर पूर्व के प्रत्याशी सतीश सिकरवार से बात की तो उनका कहना हैं कि उनकी दिनचर्या में कोई खास फर्क नहीं है. क्योंकि पहले भी वह लगातार जनता के बीच जाते रहे चुनाव में भी गए और आगे भी जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार के खिलाफ लोगों में जाना क्रॉस था. यही कारण है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है ऐसे में एवं की निगरानी करना आवश्यक है.

13:24 PM

Janjgir champa News
जांजगीर चांपा जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद अधिकारी कर्मचारी एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय पॉलिटेक्निक जांजगीर में स्ट्रांग रूम को सील किया गया. स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं. सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं. स्ट्रांग रूम में विधानसभावार अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं.

12:05 PM

CG Election 2023
-विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस की रिव्यू मीटिंग
-कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कुछ समय मे शुरू होगी मीटिंग
-कांग्रेस प्रत्याशी भी बैठक में होंगे शामिल
-प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक के लिए पहुंची राजीव भवन

11:51 AM

Bilaspur News:
-सारंगढ़ बिलासपुर रोड में दर्दनाक हादसा
-महाराजा बस के लापरवाही के कारण एक शिक्षिका की मौत
-मृतक ममता चौहान ग्राम केडार निवासी है शिक्षिका चंद्रपुर कॉलेज में प्रोफेसर है

11:50 AM

Harda News:
-टिमरनी विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत शाह ने मतदान दल की गाड़ी को रास्ते में रोक के ईवीएम मशीन को चेक किया प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत शाह के बूथ एजेंट को मतदान की जानकारी के प्रमाण पत्र नहीं देने के चलते कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत शाह ने रास्ते में मतदान दल की गाड़ी को रोककर और ईवीएम मशीन मशीनों को चेक किया

 

10:54 AM

MP Election 2023: उमरिया में सौ फीसदी मतदान कर धूपखेडा पोलिंग बूथ ने रच दिया इतिहास,जिला प्रशासन की पहल पर नागरिकों ने लगाई मोहर,स्वीप गतिविधियों का हुआ असर,मानपुर विधानसभा 90 में शत प्रतिशत हुआ मतदान.

 

10:11 AM

पूर्व पार्षद की पिटाई का वीडियो वायरल
-नरेंद्र पांधे के साथ जिम संचालक और उसके साथियों ने की मारपीट
-बीती शाम का बताया जा रहा है मामला
-बीच सड़क पर लात घूंसो से जम कर पीटा और स्कुटी में की तोड़फोड़
-पुराने विवाद की वजह से जिम संचालक ने साथीयों के साथ किया हमला

 

09:35 AM

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्रीलेयर की
-अब केंडिडेट को EVM की चिंता
-एमपी इलेक्शन का मतदान पूरा 
वोटिंग के बाद अब स्ट्रांग रूम का पहरा देंगी पॉलिटिकल पार्टियां 
-एजेंटो को स्ट्रांग रूम के अंदर दी गयी एंट्री 
-EVM मैं कैद प्रत्याशियों का राजनितिक भविष्य 

09:08 AM

MP Latest News:
-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है
-सबसे कम मतदान अलीराजपुर जिले में 61.78 फीसदी हुआ है
-वहीं जिले में पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाता सबसे ज्यादा है 
-अलीराजपुर जिले में दो विधानसभा है प्रदेश में सबसे कम मतदान जोबट विधानसभा में हुआ है
-54.34 फीसदी जोबट विधानसभा में सबसे कम मतदान का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है

08:49 AM

MP Weather Update: एमपी में सर्दी की दस्तक
- मध्य प्रदेश में सर्दी की दस्तक 
- एमपी में में आगमी दिनों में एमपी वासियों को सतायेगा सर्दी का सितम 
- रवि की फसल के लिए सर्दी का सीजन जरुरी
- नवंबर का आखिरी सप्ताह कड़ाकेदार ठण्ड वाला होगा 
- मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान का स्तर गिरने का अलर्ट जारी किया 

08:22 AM

2018 के चुनाव से चार गुना ज्यादा जब्ती
-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद 9 अक्टूबर से अब तक चुनाव आयोग के दलों ने कार्रवाई करते हुए 340 करोड रुपए की जब्ती की
-2023 में 40 करोड़ से अधिक नकद, 66 करोड़ से अधिक की शराब, 17 करोड़ से अधिक की ड्रग्स, 93 करोड़ से अधिक के सोना चांदी जब्त किए गए

 

07:34 AM

66 साल में पहली बात 76.22% वोटिंग
- एमपी में बढ़ी हुई वोटिंग ने बवाल काट दिया है. 66 साल के इतिहास में पहली बार बम्पर वोटिंग
- इस जिलो में सबसे ज्यादा वोटिंग
- सिवनी जिले में 85.68%
- बालाघाट जिले में 85.23%
- आगर- मालवा जिले वोटिंग 85.03%
- शाजापुर जिले में 84.99%
- राजगढ़ जिले में 84.29% वोटिंग
- इन जिलों में कम वोटिंग...
- अलीराजपुर में 60.10% वोटिंग
- भिंड में 63.27% वोटिंग
- भोपाल जिले में 66.69% वोटिंग
- रीवा जिले में 66.85% वोटिंग
- ग्वालियर जिले में 67.42% वोटिंग

07:07 AM

भोपाल में बिजली गुल का खेल जारी
-आज इन क्षेत्रों में रहेगी कटौती
- बरखेड़ी, जिंसी-प्रेमपुरा में बिजली कटौती भोपाल के इन 10 इलाकों में सप्लाई बिजली नहीं
- राजधानी भोपाल के 10 से ज्यादा इलाकों में आज को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी

07:06 AM

MP Election 2023: एमपी में 76.22% मतदान
-मप्र में बना मतदान का रिकॉर्ड
- 2023 विधानसभा चुनाव में 76.22% मतदान हुआ
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत लास्ट इलेक्शन
- 2018 में हुआ था 75.63% मतदान
- 2013 में हुआ था 72.69% मतदान

 

Trending news