Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज से चौहान ने युवाओं के रोजगार के लिए नई योजना लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इसे 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' नाम दिया है. इसके तहत युवा हर महीने 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
Trending Photos
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई को कैबिनेट की बैठक में योजना पर मुहर लगाई. इस योजना के जरिए प्रदेश के बेरोजगार युवा कौशल के आधार पर 8 से 10 हजार रुपये हर महीने कमा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि यह रुपये युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मिलना शुरू हो जाएंगे.
सरकार की ओर से काम सीखने के वक्त जो युवा 5वी से 12वीं पास होगा उसे 8 हजार रुपये, डिप्लोमा करने वालों को 8,500 से लेकर 9,000 रुपये और ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को 10 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके बाद वह कौशल के हिसाब से किसी भी कंपनी नौकरी हासिल कर सकता है. यहां योजना से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं. जैसे योजना की हिस्सा होने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी. साथ ही योजना की हिस्सा बनने के लिए पात्रता क्या होगी?
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
सरकार के मुताबिक, अगले महीने यानी 7 जून से प्रशिक्षण देने वाली कंपनियों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 15 जून से हिस्सा लेने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. फिर 15 जुलाई से प्लेसमेंट और आवेदन लेने की प्रोसेस शुरू होगी. आखिर में 1 अगस्त से युवाओं को काम देना शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, सरकार ने योजना के लिए अब तक कोई स्पेशल वेबसाइट लॉन्च नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन समेत सभी काम होंगे.
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने दिखाया रौद्र रूप! मुख्यमंत्री ने इसलिए सिंगरौली कलेक्टर को लगा दी फटकार
क्या होगी पात्रता?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 29 साल तक होना जरूरी है. आवेदक को किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. 5वीं से 12वीं या आईटीआई पास या कॉलेज डिग्री होना जरूरी है. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. आवेदक का बैंक अकाउंट डीबीटी माध्यम से लिंक होना जरूरी है.
ये दस्तावेज पास होना जरूरी
योजना का लाभ लेने वाले युवाओं के पास पास आधार कार्ड, समग्र आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक, हाई स्कूल मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट या ITI डिप्लोमा, अन्य कोई डिप्लोमा है तो उसकी मार्कशीट, अगर ग्रेजुएशन किया है तो उसकी मार्कशीट होना जरूरी है.