भोपालः Yashodhara Raje on MP Sports Academy: मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे ने भोपाल में विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में राज्य के खिलाड़ियों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अगर किसी खेल अकादमी से बेहतर रिजल्ट नहीं आते हैं तो उन्हें रख कर कोई फायदा नहीं. खेल मंत्री ने ऐसे इंस्टिट्यूशंस को बंद कर देने की चेतावनी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ी
मंत्री राजे ने कहा कि राज्य की खेल अकादियों से निकले खिलाड़ी MP का नाम रोशन कर रहे हैं. सरकार का उद्देश्य है कि अन्य अकादमियों से भी खिलाड़ी निकलें और राज्य का नाम रोशन करें. वहीं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाली अकादियों पर मंत्री ने कहा कि जो अकादमी बेहतर रिजल्ट नहीं देगी, उसे बंद कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- 17 महीनों बाद महाकाल की भस्मारती में शामिल होंगे भक्तः दो दिन के स्लॉट बुक, दर्शन से पहले जानें गाइडलाइन


इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना रहे खिलाड़ी
समीक्षा बैठक में मंत्री राजे ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न अकादमी ऑफ एक्सीलेंस संचालित हो रही हैं. इस वक्त राज्य के खिलाड़ी नेशनल के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बना रहे हैं. वह बोलीं कि अगर किसी भी खेल अकादमी से हमें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं तो ऐसी अकादमी का औचित्य ही नहीं है. 


उन्होंने कहा कि इस तरह की अकादमियों को बंद कर देना चाहिए. खेल मंत्री ने शहर के टीटी नगर स्टेडियम में बन रहे हॉकी अकादमी की समीक्षा भी की. 



खिलाड़ियों की बनेगी डिजिटल फाइल
वहीं बताया गया है कि MP में खिलाड़ियों की डिजिटलाइज्ड मेडिकल फाइल भी बनेगी. इस फाइल में खिलाड़ियों की पर्सनल प्रोफाइल के साथ ब्लड ग्रुप, ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, कितने बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए, इंजरी इन सभी रिकॉर्ड्स को मैंटेन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- MP में आदिवासियों पर सियासत! BJP बोली- कमलनाथ लुभा रहे जनजाति वोट, अब अमित शाह उठाएंगे ये कदम


WATCH LIVE TV