MP में आदिवासियों पर सियासत! BJP बोली- कमलनाथ लुभा रहे जनजाति वोट, अब अमित शाह उठाएंगे ये कदम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh981744

MP में आदिवासियों पर सियासत! BJP बोली- कमलनाथ लुभा रहे जनजाति वोट, अब अमित शाह उठाएंगे ये कदम

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोगुनी छलांग लगाते हुए आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों में से 31 पर कब्जा जमाया था.

कमलनाथ (L), अमित शाह (R) (File Photo)

भोपालः मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसे देखते हुए पूर्व CM कमलनाथ आदिवासी बहुल जिलों में 'आदिवासी अधिकारी यात्रा' कर रहे हैं. इस पर बीजेपी ने कहा, कांग्रेस ने 'आदिवासी वोट' लुभाने की होड़ शुरू कर दी है. बीजेपी द्वारा बताया गया कि पार्टी की रणनीति केंद्रीय मंत्री अमित शाह तय करते हुए आदिवासी राजाओं को श्रद्धांजलि देंगे. 

2018 में आदिवासियों की थी अहम भूमिका
बीजेपी द्वारा बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदिवासी समाज के राजाओं का सम्मान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि 2018 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आदिवासी वोटर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्हीं के कारण बीजेपी की आधी सीटें खिसकीं, जिसका खामियाजा उन्हें सत्ता गंवाकर चुकाना पड़ा. हालांकि उपचुनाव में जीत हासिल कर उन्होंने सत्ता पर फिर कब्जा जमा लिया. 

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोगुनी छलांग लगाते हुए आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों में से 31 पर कब्जा जमाया था. जबकि 16 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. राज्य में दो दर्जन से ज्यादा अनारक्षित सीटें भी हैं, यहां भी आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः- 'वैश्य महा सम्मेलन' में जमकर बरसे पूर्व मंत्री मलैया, कहा- समाज को बनना होगा हार्ड टारगेट

बीजेपी नेता ने बताई हार की असली वजह
कांग्रेस तो वोटर्स को साधने में लगी हुई है ही, बीजेपी के अपने नेता भी 2018 चुनाव में मिली हार की वजह बताने में लगे हुए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि पार्टी को पिछले चुनाव में एंटी इंकंबेंसी का सामना करना पड़ा था. जनता में उठी विरोधी लहर के कारण ही पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ गई थी.  

यह भी पढ़ेंः- पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का बड़ा खुलासा, 2018 में इस वजह से गई थी मध्य प्रदेश में BJP सरकार

WATCH LIVE TV

Trending news