जख्म के खिलाफ जज्बाः हाथ के आरपार था तीर, 100 किमी चलकर खुद ही हॉस्पिटल पहुंच गया बुजुर्ग
इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में आज सुबह एक बुजुर्ग, हाथ के आरपार निकला हुआ तीर लेकर इलाज कराने पहुंच गया था. धार जिले के रहने वाले बुजुर्ग पर उसी के गांव के एक व्यक्ति ने नशे की हालत में तीर से हमला कर दिया था.
वैभव शर्मा/इंदौरः इंदौर जिले के MY अस्पताल में एक बुजुर्ग का अद्भुत साहस देखने को मिला है. यहां के धार का रहने वाला झामू नामक बुजुर्ग अपने घर में सो रहा था. तभी एक व्यक्ति आया और झामू पर तीर से हमला कर दिया. तीर सोये हुए बुजुर्ग के हाथ में जा लगा. झामू हाथ में फंसे तीर के साथ ही इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल जा पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः- 26/11 Mumbai Attack के 5 असली हीरोः जान गंवाकर भी बचा गए कई जिंदगियां
एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बुजुर्ग के हाथ से तीर निकाल लिया है. धार जिले के आदिवासी बाहुल्य बेरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग झामू को धार में ही प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया. जहां सफल ऑपरेशन के बाद तीर निकाला गया, अब बुजुर्ग अस्पताल में ही भर्ती है.
मामूली विवाद के बाद चला दिया तीर
खेती और मजदूरी कर के अपना घर चलाने वाले बुजुर्ग पर गांव के ही एक व्यक्ति ने हमला किया था. परिजनों ने बताया बुधवार रात को गांव के एक व्यक्ति का बुजुर्ग से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद व्यक्ति ने बुजुर्ग पर तीर से हमला कर दिया. हमले में लगा तीर हाथ के आर-पार चला गया.
नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे इंदौर ले जाया गया. अस्पताल में केस सामने आते ही डॉक्टरों ने तेजी दिखाई और मरीज का सफलता पूर्वक इलाज किया. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः- CG में किसान सड़कों परः कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, दो दिन करेंगे चक्काजाम
ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला
ये भी पढ़ेंः- यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...
ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी
ये भी पढ़ेंः- विवादों में `A suitable boy` वेब सीरीज, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
ये भी देखेंः- Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड
WATCH LIVE TV