यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब मेल जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh791831

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब मेल जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...

कोरोना से लॉकडाउन के चलते पंजाब मेल एक्सप्रेस और झेलम स्पेशल एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था. भारतीय रेलवे इन ट्रेनों को वापस चलाने वाली है. इससे मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्य के यात्रियों को फायदा होगा.  

पंजाब मेल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से चालू हो रही है

भोपालः ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दी है. रेलवे ने दो पुरानी ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई है. भोपाल से जाने वाली झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस दिसंबर से पटरी पर लौट रही है. 1 दिसंबर से चलने वाली इन ट्रेनों से मध्य प्रदेश सहित फिरोजपुर, पुणे, जम्मूतवी, मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः- RRB ग्रुप डी एग्जाम 15 दिसंबर से, जानें परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया 

बंद भी हो सकता है संचालन
रविवार को रेलवे ने दोनों ही ट्रेनों के संचालने के निर्देश दिए हैं. दिवाली के बाद यात्रियों को देखते हुए फैसला लिया गया है. लेकिन कोरोना की स्थित नियंत्रित नहीं हुई तो इन ट्रेनों को स्थगित भी किया जा सकता है. झेलम स्पेशल एक्सप्रेस पुणे से जम्मूतवी और पंजाब मेल एक्सप्रेस मुंबई से फिरोजपुर के बीच चलेगी. 

कोविड के कारण बंद थी सुविधा
रेलवे ने बताया दोनों ही ट्रेनों को कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद से ही बंद कर दिया गया था. Lockdown के बाद नए सिरे से चालू हो रही हैं. रेलवे की ओर से कहा गया है कि दोनों ही ट्रेने पूरी तरह आरक्षित है. उन्हीं यात्रियों को बैठने की परमिशन होगी जिन्होंने पहले से रिजर्वेशन करा रखा है. 

यह हैं ट्रेन

1. ट्रेन क्रमांक: 02137

नाम : सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस

शुरुआती स्टेशन : सीएसएमटी से शाम 7.35 बजे (1 दिसंबर, मंगलवार)

भोपाल से कब गुजरेगी : अगले दिन सुबह 9.28 बजे हबीबगंज और सुबह 9.45 बजे भोपाल पहुंचेगी.

2. ट्रेन क्रमांक: 02138

नाम : फिरोजपुर-सीएमएसटी पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस

शुरुआती स्टेशन : दिसंबर से फिरोजपुर से रात 9.45 बजे (3 दिसंबर, गुरुवार)

भोपाल से कब गुजरेगी : अगले दिन शाम 4.45 बजे भोपाल और शाम 5.02 बजे हबीबगंज पहुंचेगी.

3. ट्रेन क्रमांक: 01077

नाम : पुणे-जम्मूतवी झेलम स्पेशल एक्सप्रेस

शुरुआती स्टेशन : पुणे से शाम 5.20 बजे से (1 दिसंबर, मंगलवार)

भोपाल से कब गुजरेगी: दूसरे दिन सुबह 8.33 बजे हबीबगंज और सुबह 8.50 बजे भोपाल पहुंचेगी.

4. ट्रेन क्रमांक: 01078

नाम : जम्मुतवी-पुणे झेलम स्पेशल एक्सप्रेस

शुरुआती स्टेशन : जम्मूतवी से रात 11.40 बजे (13 दिसंबर, रविवार)

भोपाल से कब गुजरेगीः दूसरे दिन रात 11.15 बजे भोपाल और रात 11.32 बजे हबीबगंज पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी

ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला

ये भी पढ़ेंः- विवादों में `A suitable boy` वेब सीरीज, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

ये भी पढ़ेंः-छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया

ये भी देखेंः- Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड

WATCH LIVE TV

Trending news