दमोहः दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई सिंह परिहार ने मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के जरिए एक महीने पहले 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी. लेकिन विधायक को एक विषय में सप्लीमेंट्री आई है. रामबाई सिंह परिहार विज्ञान विषय में फेल हो गईं. हालांकि इस मामले में रामबाई ने बताया कि उन्हें विज्ञान विषय में पासिंग मार्क्स से केवल 1 नंबर कम आया है. जबकि 5 नंबर का ग्रेस मिलता है. इसलिए उन्हें पास की मार्कशीट मिलेगी. विधायक ने कहा कि मैंने विधायकी के काम से समय निकालकर पढ़ाई की थी. उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिला तो कोई बात नहीं मुझे मेरी बेटी से पढ़ने की प्रेरणा मिली यह ज्यादा जरूरी था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 30 जनवरी को मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आया, रामबाई सिंह परिहार दूसरे विषयों में तो पास हो गईं, लेकिन विज्ञान विषय में फेल हो गईं. विधायक ने पथरिया के जेपीबी स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी थी. 


ये भी पढ़ेंः ''पकड़'' भाग निकली सोते रहे किडनैपर, कैसे बच निकले झांसी के डॉक्टर, जानिए पूरी कहानी


आठवीं पास हैं विधायक रामबाई 
विधायक रामबाई सिंह परिहार आठवी पास हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में जमा किए शपथ पत्र में दी थी. विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने राज्य ओपन बोर्ड से 10वीं परीक्षा का फॉर्म भरा और पढ़ाई शुरू कर दी. 


बेटी ने करवाई मां की पढ़ाई 
खास बात यह है कि आगे की पढ़ाई के लिए विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया और उनकी पढ़ाई शुरू करवाई. उनकी बेटी ही उन्हें पढा रही थी. रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है. 14 से 29 दिसंबर तक चली मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा में वे शामिल हुईं थी. हालांकि रिजल्ट आने के बाद रामबाई सिंह परिहार एक विषय में फेल हो गई. 


ये भी पढ़ेंः यहां महुआ से शराब नहीं, बनता है स्वादिष्ट हलवा, लाखों में होती है कमाई


अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं विधायक रामबाई 
दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से 2018 में पहली बार विधायक बनी रामबाई सिंह परिहार अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है. रामबाई अक्सर गरीबों के मुद्दों को लेकर अधिकारियों से भिड़ती देखी गई हैं. रामबाई सिंह ने जब 10वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. तब उनके इस काम की खूब तारीफ हुई थी. 


ये भी पढ़ेंः 8वीं पास बसपा विधायक अब दे रहीं 10वीं की परीक्षा, एग्जाम देते हुए आईं नजर


WATCH LIVE TV