बसपा विधायक रामबाई आजकल छात्रा बन परीक्षा दे रही हैं.रामबाई ने 8वीं तक की पढ़ाई की थी, अब वह 10वीं की परीक्षा दे रही हैं. वह बुधवार को शासकीय जेपीबी स्कूल में राज्य ओपन परीक्षा के दौरान विज्ञान विषय का पेपर देने पहुंची.
Trending Photos
भोपाल:मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई आजकल छात्रा बन परीक्षा दे रही हैं.रामबाई ने 8वीं तक की पढ़ाई की थी, अब वह 10वीं की परीक्षा दे रही हैं. वह बुधवार को शासकीय जेपीबी स्कूल में राज्य ओपन परीक्षा के दौरान विज्ञान विषय का पेपर देने पहुंची.अभी रामबाई के 4 परीक्षा और बची हैं.
ये भी पढ़ें-CM शिवराज करेंगे खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, ये कलाकार होंगे शामिल
बुधवार को विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान रामबाई रूम नंबर 22 में सबसे पीछे की पर परीक्षा देती नजर आईं. जहां तीन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान विधायक का गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा. वहीं उनकी सुरक्षा के लिए स्कूल के मुख्य गेट पर भी पुलिस के जवान तैनात रहे.
ये भी पढ़ें-कांस्टेबल के परिचित जुआरियों को सिपाही ने पकड़ा तो किराए के गुंडों से करवा दी पिटाई
जानकारी के मुताबिक रामबाई 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं. इसकी जानकारी खुद विधायक ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथ पत्र में बताया था. अब वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं, जिसके लिए वह परीक्षा दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-रमन सरकार के कार्यकाल में कितना हुआ 'नवा रायपुर का विकास', ऑडिट कराएगी बघेल सरकार
स्कूल के प्राचार्य रामकुमार खरे ने बताया कि राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं 14 से 29 दिसंबर तक चल रहीं हैं. जिसमें पथरिया विधायक रामबाई सिंह भी शामिल हैं.
Watch LIVE TV-