फेसबुक लाइव में बिजी थी मां, जुड़वां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh989533

फेसबुक लाइव में बिजी थी मां, जुड़वां बच्चों की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से हुई मौत

रोमानिया के प्लॉइस्टी शहर में एक महिला के जुड़वा बच्चे उस वक्त 10वीं मंजिल से गिरकर मर गए, जब वह सोशल मीडिया पर व्यस्त थी. महिला फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग में इस कदर मशगूल थी की उसे पता ही नहीं चला कब उसके दो साल के मासूम खेलते-खेलते 10वीं मंजिर से गिर गए. 

फोटो साभार-द यूएस सन

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की लत लोगों को बर्बादी की ओर लेती जा रही है.सब भूल कर लोग ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं, जिसका हरजाना उन्हें कई तरीकों से चुकाना पड़ रहा है. युवा सोशल मीडिया के दलदल में धंसता जा रहा है, इतना ही नहीं आजकल देखा जाता है कि महिलाएं, खासकर हाउस वाइव्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं. 

सोशल मीडिया की लत आपके साथ क्या कुछ कर सकती है, इसका दिल दहलाने वाला उदहारण रोमिया से सामने आया है. 'द यूएस सन' पर छपि खबर के अनुसार रोमानिया के प्लॉइस्टी शहर में एक महिला के जुड़वा बच्चे उस वक्त 10वीं मंजिल से गिरकर मर गए, जब वह सोशल मीडिया पर व्यस्त थी. महिला फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग में इस कदर मशगूल थी की उसे पता ही नहीं चला कब उसके दो साल के मासूम खेलते-खेलते 10वीं मंजिर से गिर गए. वहां के लोग महिला की काफी आलोचना कर रहे हैं. लेकिन महिला अब बीते हुए वक्त को लौटा नहीं सकती और अपने बच्चों के खोने के गम में डूबी हुई है.

लाइव चैट में व्यस्त महिला को पुलिस ने दी बच्चों के मरने की खबर
जानकारी के मुताबिक महिला लाइव चैट में इतनी खो गई थी की उसे यह भी खबर नहीं थी कि उसके बच्चे कहां है. बच्चों के साथ हुए इस हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर महिला को बताया कि उसके बच्चे अब नहीं रहे.

एक कमरे में खुद सोशल मीडिया पर थी मशगूल, दूसरे में खेल रहे थे बच्चे
महिला का नाम एंड्रिया वायलेट पेट्रीस बताया जा रहा है. वह अपने दोस्तों के साथ लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए एक कमरे में बैठी थी और उसके बच्चे मोइस क्रिस्टियन पेट्रीस और बीट्राइस-एरिका पेट्रीस दूसरे कमरे में खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे खिड़की के पास पहुंच गए और गलती से नीचे गिर गए.

अपनी गलती मानने से इनकार कर रही मां
बच्चों की मां खुद को निर्दोष बता रही है, उसका कहना है कि बच्चे उसकी दोस्त की निगरानी में थे और वह खिड़की पर नहीं चढ़ सकते थे. हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने दोनों बच्चों को खिड़की पर चढ़े देखा है. बच्चों की मां की मानें तो उन्हें जानबूझ कर फेंका गया है. जबकि महिला की दोस्त ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. 

इस खबर को जानने के बाद लोगों के दिल दहल गए हैं. सोशल मीडिया की लत के कारण दो मासूमों की जान चली गई. एक मां की जरा सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है.

Watch LIVE TV-

Trending news