बीजेपी की लिस्ट पर कांग्रसे ने निशााना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चौथी सूची में उस कैबिनेट को फिर से टिकट दिए गए हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले तक जन आशीर्वाद यात्रा में जनता पत्थर मार के भगा रही थी.
Trending Photos
MP Election 2023: चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस तरह एमपी में 17 नवंबर की तारीख वोटिंग के लिए तय की गई है, जबकि सभी राज्यों के 3 दिसंबर को एक साथ नतीजे घोषित होंगे. वहीं आचार संहिता लगते ही बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा
बीजेपी की लिस्ट पर कांग्रसे ने निशााना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चौथी सूची में उस कैबिनेट को फिर से टिकट दिए गए हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले तक जन आशीर्वाद यात्रा में जनता पत्थर मार के भगा रही थी.
भाजपा के पास एक मौका था कि भ्रष्टाचार और अत्याचार का जीता-जागता स्मारक बन चुकी इस कैबिनेट को तिलांजलि देकर जमीन पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को एक बार लड़ने का मौका देती, लेकिन भाजपा ने ठाना है, इस बार जमानत नहीं उठाना है. आने वाले शुभ दिनों में कांग्रेस की सूची आएगी और भाजपा के नाउम्मीदवारों को हार का स्वाद चखाएगी.
बीजेपी ने आज फिर अपने 57 नाउम्मीदवारों से आत्मसर्मपण कराने की पटकथा लिखी।
बीजेपी के सर्वे में जिनकी हार निश्चित थी, बीजेपी ने उन्हें ही टिकट दिया है। मामला गंभीर है।
शिवराज जी,
जनता तो आपको 17 नवंबर को हरायेगी, लेकिन आपके दूसरे इंजन ने अभी से आपके चारों ओर गड्ढे खोद दिये हैं।— MP Congress (@INCMP) October 9, 2023
शिवराज का चारों ओर से घेरा
वहीं एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि बीजेपी के सर्वे में जिनकी हार निश्चित थी, बीजेपी ने उन्हें ही टिकट दिया है. ये मामला गंभीर है. शिवराज जी, जनता तो आपको 17 नवंबर को हरायेगी, लेकिन आपके दूसरे इंजन ने अभी से आपके चारों ओर गड्ढे खोद दिये हैं.
इन मंत्रियों को मिला टिकट
गोपाल भार्गव, रहली
नरोत्तम मिश्रा, दतिया
अरविंद भदौरिया, अटेर
प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर
गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी
भूपेंद्र सिंह, खुरई
भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर ग्रामीण
राजेंद्र शुक्ला, रीवा
राहुल सिंह लोधी, खरगापुर
बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना
बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर
मीना सिंह, मानपुर
रामकिशोर कांवरे, परसवाड़ा
कमल पटेल, हरदा
प्रभुराम चौधरी, सांची
विश्वास सारंग, नरेला
विजय शाह, हरसूद
प्रेम सिंह पटेल, बड़वानी
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर
तुलसीराम सिलावट, सांवेर
मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण
जगदीश देवड़ा, मल्हारगढ़
हरदीप सिंह डंग, सुवासरा
ओमप्रकाश सखेलाच, जावद