MP News: मध्य प्रदेश के हरदा कोर्ट (Harda Court) के विशेष न्यायाधीश ने 6 साल पुराने दोहरे हत्याकांड के मामले में फैसला सुनाया है. इसके तहत न्यायालय ने इतने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
Trending Photos
अर्जुन देवड़ा/ हरदा: मध्य प्रदेश (MP News) के हरदा कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 6 साल पुराने दोहरे हत्याकांड के मामले में फैसला सुनाया है. इसके तहत न्यायालय ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसे लेकर जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित ने बताया कि 18 दिसंबर 2018 को दूध डेयरी क्षेत्र ने सिटी कोतवाली में विक्की,कमल कुचबंदिया,की हत्या कर दी गई थी. जिस पर अब फैसला लिया गया है.
इस मामले में हुई सजा
पूरा मामला 6 साल पहले का है. साल 2018 में विक्की,कमल कुचबंदिया, की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके तहत पुलिस ने आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से लगातार ये केस चल रहा था जिसमें अब न्यायालय ने कमल पिता गंगू नायक (19), लक्ष्मण ऊर्फ लच्छू नायक (26), निवासी दूध डेयरी हरदा, दीपक ऊर्फ दीपू पिता राजू चौहान (20), ई.डब्ल्यू एस कॉलोनी, गंगू पिता गुलाब सिंह बंजारा (50), कैलाश पिता गंगू बंजारा (20), दीपक पिता शिवकुमार बंजारा (28) सभी निवासी दूध डेयरी हरदा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही साथ 2-2 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में करें मुलेठी का सेवन, मिलेंगे कई फायदे
क्या था मामला
पूरा मामला हरदा के डेयरी क्षेत्र का बताया जा रहा है. बता दें कि 6 साल पहले मृतक विक्की और अजय बंजारा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ देर बाद गंगू बंजारा, लच्छू बंजारा, कैलाश बंजारा और दीपक बंजारा सहित कई लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें विक्की और कमल कुचबंदिया की मौत गई थी. मौत के बाद लगातार केस चल रहा था जिस पर अब जाकर फैसला आया है. फैसले के बाद सालों से इंतजार कर रहे घर वालों ने चैन की सांस ली है. बता दें कि हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. आज भी लोग उस घटना को याद करते हैं तो डर जाते हैं.