Bhopal के 20 इलाकों में गुल रहेगी बिजली, यहां पानी सप्लाई भी होगी बाधित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2314453

Bhopal के 20 इलाकों में गुल रहेगी बिजली, यहां पानी सप्लाई भी होगी बाधित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल लगातार जारी है, भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. आज राजधानी के 20 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से एक बार फिर लोग मुसीबत में पड़ेंगे.

Bhopal के 20 इलाकों में गुल रहेगी बिजली, यहां पानी सप्लाई भी होगी बाधित

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल लगातार जारी है, भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. आज राजधानी के 20 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से एक बार फिर लोग मुसीबत में पड़ेंगे. बता दें कि पिछले कई दिनों से मेंटेंनेस के नाम पर राजधानी में बिजली कटौती की जा रही है. बिजली गुल रहने की वजह से कोलार क्षेत्र के इन इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित रहेगी. 

इन इलाकों में नहीं आएगी लाइट 
राजधानी भोपाल में आज सुबह 8 से 10 बजे तक इमामी गेट, जीएडी चौराहा एवं आसपास, सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक लालघाटी, बरेला गांव, कोहेफिजा एरिया एवं आसपास के इलाके, सुबह 9 से दोहपर 3 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया, सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक एमराल्ड कॉलोनी, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगलो, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास के इलाके. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बालाजी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में कटौती होगी. 

कल यहां हुई थी कटौती
बता दें कि रोहित नगर, तुलसी नगर, इंडस गार्डन, शांतिनगर, ग्रीन मेंडोस समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी कल लाइट नहीं आई थी. बता दें कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्पलेक्स, अप्सरा कॉम्पलेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, भवानी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में लाइट नहीं आई थी. 

 

यहां पानी की सप्लाई होगी बाधित
लाइट सप्लाई न होने की वजह से भोपाल में पानी सप्लाई नहीं होगी. मिली जानकारी के अनुसार फिल्टर प्लांट में बिजली बंद रहेगी जोन-18-19 में पानी नहीं मिलेगा. बता दें कि सुबह 11 से शाम 6 बजे बिजली का शटडाउन लिया जाएगा. जोन-18 एवं 19 के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र जैसे दामखेड़ा, सर्वधर्म कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी, अंबेडकर नगर, महाबली नगर, सांईनाथ नगर, कान्हाकुंज, गुडशेफर्ड, दानिश कुंज, राजहर्ष, गणेश नगर, ओमनगर, राजवेद, सनखेड़ी, बांसखेड़ी, प्रियंका नगर, 610 क्वाटर्स में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. 

Trending news