MP Police Constable Exam 2022: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज, 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
Advertisement

MP Police Constable Exam 2022: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज, 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Exam 2022) आयोजित होने जा रही है. 

MP Police Constable Exam 2022: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज, 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Exam 2022) आयोजित होने जा रही है. करीब तीन साल से अटकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को मध्यप्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी. जिसमें   भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहर शामिल हैं. परीक्षा में कोविड-गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में मुसलमानों के खिलाफ शपथ का वीडियो वायरल, पुलिस की जांच शुरू

74 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रदेश भर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 13 शहरों में 74 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं. इस परीक्षा में ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के बाद ही केन्द्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरे राज्यों के 98 हजार से अधिक परीक्षार्थी दूसरे राज्यों के शामिल हो रहे है. 

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा
पेपर के लिए परीक्षार्थी सिर्फ आर-पार दिखने वाला पेन और पानी की बोतल साथ ले जा सकेंगे. केंद्र में हैंड सैनिटाइज करने के बाद परीक्षार्थी को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होंगे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

बुल्ली बाई ऐप का मास्टमाइंड नीरज 7 दिन की कस्टडी में, पुलिस से बोला- कोई पछतावा नहीं

इसका पालन करना अनिवार्य
- केंद्र में प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ धोना और हैंड सैनिटाइजर करना जरूरी।
- उम्मीदवारों को हर समय एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
- रफ कार्य के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के डेस्क पर A-4 साइज के 5 पेपर/शीट रखी जाएगी.
- परीक्षा के दौरान पेन, पेंसिल और रबर के साथ मास्क लाना होगा. इसके साथ परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news