इंदौर में 15 साल की किशोरी ने मोहर्रम के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर में 15 साल की किशोरी ने मोहर्रम के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोग युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां से इमाम हुसैन को लेकर कुछ सवाल पूछा था. जिसके बाद ही युवती ने आत्महत्या कर ली.
सोनिया गांधी की विपक्षी बैठक पर शिवराज का तंज, बोले-कांग्रेस के पास ना अस्तित्व, ना विचार, ना धारा
इमाम हुसैन आज शहीद हुए थे ?
दरअसल इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के चंपा बाग के हाथीपाला में रहने वाली राबिया शेख ने मोहर्रम का रोजा खोलने से पहले अपनी मां से इमाम हुसैन को लेकर सवाल पूछा था कि ''मां आज इमाम हुसैन शहीद हुए थे क्या? मां ने कहा- हां. राबिया फिर पूछती है कि जो आज के दिन मरता है, उसे जन्नत नसीब होती है? मां ने इसके जवाब में भी हां कह दिया. इसके बाद ही राबिया दूसरे कमरे में काम का बोलकर चले जाती है, और आत्महत्या कर लेती है.
11वीं क्लास में गई थी बेटी
पिता मोहम्मद इकबाल बताते हैं कि उन्होंने उनकी बेटी का दाखिला 11वीं कक्षा में कुछ दिन पहले ही कराया था. जिसे लेकर बहुत खुश थी.
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभाग हैं कि बिल भरते ही नहीं, करोड़ों रुपए में पहुंच गया बिजली बिल
सहेली की मौत से लगा सदमा
परिजनों के मुताबिक कुछ साल पहले राबिया की सहेली की झूले पर से गिरने से मौत हो गई थी. उसके बाद से राबिया इस तरह की बातें करती थी. सहेली की मौत से राबिया उभर भी नहीं पाई थी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
WATCH LIVE TV