Immunity Booster नीम के 7 फायदों को अभी जानें यहां, चौंक जाएंगे आप
Health Benefits of Neem: गर्मी के मौसम में शरीर पर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं, जिन्हें दूर करने में नीम कारगर है.
नई दिल्लीः Health Benefits of Neem: गर्मी का मौसम आते ही शरीर और चेहरे पर कई तरह की परेशानियां होने लग जाती हैं. जिनमें टैनिंग, घमोरियों से लेकर कई अन्य तरह की दिक्कतें सामने आती हैं. वहीं गर्मियों में घर के आसपास मच्छर भी बहुत नजर आते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा उपाय, जिसकी मदद से आप इन सारी परेशानियों से तो निजात पाएंगे ही कई अन्य तरह के फायदों का लाभ भी उठा पाएंगे. ये उपाय है नीम, जी हां घर के आसपास आसानी से उपलब्ध होने वाले नीम के इन फायदों को नहीं जानते होंगे आप.
जानें नीम के इन फायदों को
1. बालों के लिए (Neem Benefits for Hair)
नीम से बेहतर कंडीशनर शायद ही कोई हो, नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें. इस पानी से बाल धोएं, इससे रूसी और फंगस आसानी से चला जाएगा.
2. मच्छरों के लिए (Prevention From Mosquitoes)
सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही नीम मच्छरों को घर से दूर करने में भी सहायक है. एंटी फंगल और एंटी वायरस होने के कारण नीम से आने वाली गंध से मच्छर पास नहीं आएंगे. इसके अलावा नीम के पत्तों को जलाकर धुआं करने से भी आप मच्छरों को अपने घर से दूर कर पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- Immunity Booster अजवाइन की भाप लेने के फायदे नहीं जानते होंगे आप, अभी जानें यहां
3. कान में दर्द के लिए (Pain in Ears)
कई लोगों को कान में दर्द की समस्या रहती है, ऐसे में नीम के तेल को गर्म कर कान में डालने से राहत मिलेगी. अगर आपको कान बहने की बीमारी है तो भी आप नीम के तेल का उपयोग कर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं.
4. दांतों के लिए फायदेमंद (Beneficial for Teeth)
ब्रश की तुलना में नीम की दातुन को ज्यादा उपयोगी बतााय जाता है, आयुर्वेद में भी इसका बहुत महत्त्व है. नीम की दातुन से आप दांतों के साथ ही मसूड़ों की देखभाल भी कर सकते हैं. इसके अलावा नीम की दातुन करने से पायरिया भी नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः- Lockdown में जिम बंद! आज से ही शुरू करें ये 3 कारगर उपाय, बिना Gym जाए मिलेंगे फायदे
5. जल जाने पर लगाएं (Apply Neem on Burned Area)
खाना बनाते समय या आग से जुड़े काम करते वक्त दुर्घटनावश अगर शरीर को कोई हिस्सा जल गया हो. उसके लिए आप नीम की पत्तियों को पीसें और जलन वाले हिस्से पर लगाएं. नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घाव भरने में मदद करेंगे और न ही इससे घाव ज्यादा बढ़ेगा.
6. चेहरे के लिए (Neem Benefits for Face)
नीम की कुछ पत्तियों को लेकर, उन्हें पीसें और पेस्ट बनाएं. पत्तियों की जगह आप नीम के पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं, और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन के हिस्से पर लगाएं. करीब 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद आप इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. इससे टैनिंग तो दूर होगी ही चेहरे की रौनक भी बढ़ेगी.
7. जख्मों पर लगाएं (Neem heals Wounds)
चोट या अन्य कारणों से खून साफ नहीं होता, जिससे फोड़े आ जाते हैं, कई बार चोट लगने पर जख्म के घाव भी भरते नहीं है. ऐसे में नीम की पत्तियों को पीसें और उन्हें उस हिस्से पर लगाएं, जहां जख्म और फोड़े हो. इससे जख्म तो ठीक होगा ही, फोड़े भी नहीं होंगे.
डिस्क्लेमरः यह एक सामान्य जानकारी है, एलर्जी या अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही नीम का प्रयोग करे.
यह भी पढ़ेंः- Immunity Booster है तुलसी का काढ़ाः यहां जानें कैसे बनाएं, फायदे जानेंगे तो कहेंगे वाह!
यह भी पढ़ेंः- फ्रीज में रखी इस छोटी सी चीज से हटाएं दाग-धब्बे और मुहांसे, फायदे जान रह जाएंगे दंग
WATCH LIVE TV