मुश्किल समय में आयुर्वेदिक काढ़ों से भी लोगों की उम्मीदें बची हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं तुलसी काढ़े के बारे में, जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः Tulsi Kadha in Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी के नाम से अब भारत में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसे इसके बारे में थोड़ी भी जानकारी न हो. सरकार, प्रशासन और मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है. वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया कि वायरस सीधा मरीज के फेफड़ों पर असर कर रहा है, जिससे लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि आपका इम्यूयनिटी सिस्टम मजबूत हो.
आयुर्वेद से दिखी मुश्किल वक्त में राह
ऐसे मुश्किल समय में वैक्सीन के साथ ही आयुर्वेदिक काढ़ों से भी लोगों की उम्मीदें बची हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं तुलसी काढ़े के बारे में, जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. इस काढ़े की खास बात यह है कि इससे आपकी इम्यूनिटी तो मजबूत होगी ही सर्दी-जुकाम और गले में खराश भी दूर होगी. साथ ही तुलसी काढ़ा शुगर लेवल भी कंट्रोल में करेगा.
यह भी पढ़ेंः- Lockdown में जिम बंद! आज से ही शुरू करें ये 3 कारगर उपाय, बिना Gym जाए मिलेंगे फायदे
इन सामग्रियों की होगी जरूरत (Items used in Tulsi Kadha)
इस विधि से बनाएं (Method of Making Tulsi Kadha)
यह भी पढ़ेंः- फ्रीज में रखी इस छोटी सी चीज से हटाएं दाग-धब्बे और मुहांसे, फायदे जान रह जाएंगे दंग
इस तरह करें इस्तेमाल
मिलेंगे ये कमाल के फायदे
डिस्क्लेमरः यह एक सामान्य जानकारी है, गंभीर बीमारी और एलर्जी होने पर आप विशेषज्ञों से सलाह लेकर काढ़े का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ेंः- शिवराज सरकार का छात्रों के हित में बड़ा फैसला, अब नहीं लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस!
WATCH LIVE TV