भोपाल: सात फेरों पर विराम लग गया है. अब शहनाई चार महीने बाद बजेंगी. 13 दिसंबर 2020 वर्ष का आखिरी विवाह शुभ मुहूर्त था. इसलिए अब लोगों को शादी के लिए चार महीने का इंतजार करना पड़ेगा.  अगले वर्ष 2021 में शादियां 21 अप्रैल से रामनवमी के शुभ मुहुर्त से शुरू होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि कानूनों से भगोड़े व्यापारी पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क कर 23 किसानों को मिलेंगे 40 लाख


12 दिन रहे मुहूर्त
सनातम परंपरा के अनुसार देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक चार माह शुभ मुहूर्त नहीं रहते. इसलिए 2020 में शादियों के लिए लोगों को चार महीने का इंतजार करना पड़ा था. जिसकी वजह से लोगों को 12 दिन ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त मिले थे.


16 दिसंबर से शुरू हो रहा खरमास
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. खरमास 1 महीने तक चलेगा. जिसकी वजह से इस दौरान शादियां नहीं होंगी. वहीं, धनु राशि में गोचर से मलमास भी शुरू हो रहा है, जो 14 जनवरी तक चलेगा. 


16 जनवरी को होगा गुरु तारा अस्त  
सनातम धर्म में विवाह के लिए गुरु-शुक्र तारे का उदित होना आवश्यक और शुभ माना जाता है. इस बार 16 जनवरी से गुरु का तारा उदित होगा, जबकि 12 फरवरी 2021 को अस्त होगा. ऐसे में इस दौरान विवाह नहीं होंगे.


मध्य प्रदेश में कब से खुलेंगे बच्चों के स्कूल? आज शिक्षा मंत्री की बैठक में हो सकता है फैसला


शुक्र तारा अस्त होने से नहीं होंगी शादियां
गुरु तारा के अस्त होने के बाद 17 फरवरी 2021 को शुक्र तारा भी अस्त हो जाएगा. शुक्र तारा एक महीने से ज्यादा समय के लिए अस्त होगा और 20 अप्रैल 2021 को उदित होगा. इसलिए 20 अप्रैल के बाद शादियां फिर से शरू होंगी.


ये भी पढ़ें- 


VIDEO: विपरीत परिस्थितियों में भी कम नहीं होता था मसाला किंग महाशय धर्मपाल के देशभक्ति का जज्बा


सर्दियों में चेहरे पर लगाए ये Home made Facepack, दमकने लगेगी Skin​


इस शहर के नगर निगम का अनोखा कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया अवैध कब्जा हटाने का नोटिस​



Watch Live TV-