इस शहर के नगर निगम का अनोखा कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया अवैध कब्जा हटाने का नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh800717

इस शहर के नगर निगम का अनोखा कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया अवैध कब्जा हटाने का नोटिस

इससे पहले भी भिलाई नगर निगम के अधिकारियों ने हुडको के उस स्थान को खाली कराने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निगम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. 

भिलाई नगर निगर की ओर से पीपल के पेड़ पर चिपकाया गया नोटिस. इसमें पेड़ के नीचे चबूतरे को अवैध बताकर हटाने के लिए कहा गया है.

भिलाई: आपने जमीन पर अवैध कब्जे के लिए इंसानों को प्रशासन से नोटिस मिलते तो सुना होगा, लेकिन पेड़ को नोटिस मिलते हुए नहीं. लेकिन ऐसा एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां अवैध कब्जे के लिए एक पीपल के पेड़ को लिए नोटिस मिला है. मामला भिलाई का है. यहां के नगर निगम ने एक 30 साल पुराने पीपल के पेड़ को नोटिस जारी किया है. बकायद पेड़ के तने पर नोटिस चस्पा किया गया है.

भालू ने लोगों को दिया ऐसा रिएक्शन, आपकी भी छूट जाएगी हंसी, देखें Video

नोटिस में लिखा है, ''यह चबूतरा अवैध है. यदि 8 तारीख तक कब्जा नहीं हटाया गया तो नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी.'' अब पीपल का पेड़ भिलाई नगर निगम के आदेश का पालन कैसे करेगा, अवैध चबूतरा कैसे हटाएगा यह तो अधिकारी ही बताएंगे. नगर निगम की इस करतूत का स्थानीय लोग विरोध भी करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ के नीचे बना चबूतरा वे नहीं तोड़ने देंगे. हुडको वासियों ने इस पेड़ व चबूतरे को बचाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है.

fallback

धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे दिलजीत दोसांझ, मोदी सरकार से की ये मांग, देखें VIDEO

इससे पहले भी भिलाई नगर निगम के अधिकारियों ने हुडको के उस स्थान को खाली कराने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निगम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. लोगों के बीच इस बात का मजाक भी बन रहा है कि एक पेड़ को क्या सोच समझकर नोटिस जारी किया गया है? आखिर पेड़ कैसे निगम के आदेश का पालन करेगा. स्थानीय निवासियों को 8 दिसम्बर का इंतजार है कि भिलाई नगर निगम की ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है.

WATCH LIVE TV

Trending news