ई-कैटरिंग (E-Catering) सेवा बहाल होने से IRCTC की इस सुविधा के माध्यम से यात्री ऑनलाइन ही पसंदीदा रेस्टोरेंट से अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के समय यात्रियों को यह बता दिया जाएगा कि उनका खाना किस स्टेशन पर और कितनी देर में पहुंचेगा. इस बात की जानकारी भारतीय रेलवे ने खुद ट्वीट कर दी.
Trending Photos
नई दिल्ली. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग (E-Catering) सेवा को फिर से बहाल कर दिया है. यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही शुरू की जाएगी. जिन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा दी जाएगी, वहां पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 गाइलडाइन का पालन किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए ट्रेनों में खाना बनाना, एसी बोगियों में कंबल, तकिया और चद्दर की सर्विस बंद कर दी गई थी, लेकिन अब वैक्सीनेशन की शुरुआत होने के साथ इसे फिर से बहाल किया जा रहा है.
सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे आप खुद Aadhaar Card में कर सकते हैं करेक्शन जानिए कैसे?
ई-कैटरिंग (E-Catering) सेवा बहाल होने से IRCTC की इस सुविधा के माध्यम से यात्री ऑनलाइन ही पसंदीदा रेस्टोरेंट से अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के समय यात्रियों को यह बता दिया जाएगा कि उनका खाना किस स्टेशन पर और कितनी देर में पहुंचेगा. इस बात की जानकारी भारतीय रेलवे ने खुद ट्वीट कर दी.
इन नियमों का करना होगा पालन
कंपनी ने सख्त दिशानिर्देश दिए हैं, जिसके तहत परिचालन के दौरान कई बार रेस्तरां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग होगी. साथ ही कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों को सुरक्षात्मक फेस मास्क या फेस शील्ड का उपयोग करने को कहा गया है. इसके अलावा 99 डिग्री F से कम तापमान वाले कर्मचारियों को ही खाना बनाने की अनुमति दी गई है.
Indian Railways has allowed the e-catering services to resume at selected Railway stations.https://t.co/Z6USmazSI4 pic.twitter.com/fWvkemu5J0
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 16, 2021
डिलीवरी स्टाफ को इन निर्देशों का करना होगा पालन
डिलीवरी स्टाफ के लिए भी दिशानिर्देश निर्धारित किए गए हैं. जिसे हर डिलीवरी स्टाफ को मानना होगा. निर्देशों के मुताबिक स्टाफ को ऑर्डर लेने से पहले हाथ को धोना होगा. साथ ही डिलीवरी कर्मियों द्वारा 'आरोग्य सेतु' ऐप का अनिवार्य इस्तेमाल, कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी, प्रोटेक्टिव फेस मास्क का लगातार इस्तेमाल और डिलीवरी के बाद डिलीवरी बैग का सैनिटाइजेशन शामिल है.
SSC CHSL Result 2019: टियर-1 के नतीजे घोषित, टियर 2 के लिए 44856 अभ्यर्थी सफल
MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, इन स्टेप्स से करें आवेदन @peb.mp.gov.in
WATCH LIVE TV-