5 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, जिनमें मिलता है स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी भी है जबरदस्त

5G Smartphone Under ₹20,000: अगर आप एक नया 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है और तो यहां आपको कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.

महेंद्र भार्गव Sun, 25 Jun 2023-5:54 pm,
1/7

यहां जिन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, वो सभी 5G टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. अच्छी बात ये है कि इन मोबाइल फोन के अंदर अच्छा कैमरा और अच्छी बैटरी भी मिल जाती है.   

2/7

यहां जिन स्मार्ट फोन के बारे में बता रहे हैं, उनमें Motorola, OnePlus, Redmi और Samsung जैसी बड़ी कपनियों के फोन शामिल हैं. मजेदार बात ये है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है. 

3/7

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Samsung Galaxy F23 5G का है.  इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी, 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. इसमें 50MP+8MP+2MP सेंसर हैं.

4/7

लिस्ट में दूसरा फोन iQoo Z6 Lite 5G है. मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है. फोन में FHD+ के साथ 120Hz की डिस्प्ले भी मिलती है. मोबाइल में 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज है. मोबाइल में 50MP का कैमरा भी मिलता है. 

5/7

Redmi Note 12 5G लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इस फोन की कीमत ₹16,999 रुपये से शुरू होती है. यह मोबाइल स्टोरेज और रैम के आधार पर 3 वैरिएंट  4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है. मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है. साथ ही 33W का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है. फोन में 48MP का कैमरा भी मिलता है. 

6/7

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है. हैंडसेट में EIS के साथ 64MP का मैन कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. फ्रंट में इसमें 16MP Sony IMX471 सेंसर है.

7/7

Motorola Moto G71 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर मिलता है. मोटोरोला मोटो G71 5G की कीमत ₹18,690 है. हैंडसेट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. हैंडसेट में 6.4 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link