Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2005690
photoDetails1mpcg

भारत के इस ग्रंथ को पढ़ने से हो जाती है मौत, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

भारत में ग्रंथों का अलग ही महत्व है, क्या आप जानते हैं किसी ऐसे ग्रंथ के बारे में जिसे पढ़ने मात्र से पागल हो जाए या जान चली जाए.

 

नीलवंती नामक ग्रंथ

1/6
नीलवंती नामक ग्रंथ

भारत में ग्रंथों का अलग ही महत्व है, क्या आप जानते हैं किसी ऐसे ग्रंथ के बारे में जिसे पढ़ने मात्र से पागल हो जाए या जान चली जाए.

 

यक्षिणी

2/6
यक्षिणी

जी भारत में नीलवंती नामक ग्रंथ है जिसे यक्षिणी ने लिखा है. कहते हैं इसे श्राप है कि जो भी इसे बुरी नियत से पढ़ेगा उसकी मौत हो जाएगी.

पशु - पक्षियों से बात

3/6
पशु - पक्षियों से बात

मान्यता है कि इस ग्रंथ को पढ़ने से व्यक्ति पशु - पक्षियों से बात कर सकता है व किसी खजाने का पता भी लगा सकता है.

हिंदी साहित्य

4/6
हिंदी साहित्य

हिंदी साहित्य में इस ग्रंथ का वर्णन है हालाकि शापित होने के कारण भारत में ये बैन है.

 

 

भूत प्रेत की भाषा

5/6
भूत प्रेत की भाषा

वहीं कुछ कथाओं में ऐसा भी वर्णन है कि इसे पढ़ने से भूत प्रेत की भाषा के बारे में भी जान सकते हैं.

 

6/6

इस पुस्तक की प्रमाणिकता और तथ्यों के सत्यता की पुष्टि Zee News नहीं करता.