भारत में ग्रंथों का अलग ही महत्व है, क्या आप जानते हैं किसी ऐसे ग्रंथ के बारे में जिसे पढ़ने मात्र से पागल हो जाए या जान चली जाए.
भारत में ग्रंथों का अलग ही महत्व है, क्या आप जानते हैं किसी ऐसे ग्रंथ के बारे में जिसे पढ़ने मात्र से पागल हो जाए या जान चली जाए.
जी भारत में नीलवंती नामक ग्रंथ है जिसे यक्षिणी ने लिखा है. कहते हैं इसे श्राप है कि जो भी इसे बुरी नियत से पढ़ेगा उसकी मौत हो जाएगी.
मान्यता है कि इस ग्रंथ को पढ़ने से व्यक्ति पशु - पक्षियों से बात कर सकता है व किसी खजाने का पता भी लगा सकता है.
हिंदी साहित्य में इस ग्रंथ का वर्णन है हालाकि शापित होने के कारण भारत में ये बैन है.
वहीं कुछ कथाओं में ऐसा भी वर्णन है कि इसे पढ़ने से भूत प्रेत की भाषा के बारे में भी जान सकते हैं.
इस पुस्तक की प्रमाणिकता और तथ्यों के सत्यता की पुष्टि Zee News नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़