Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh853403
photoDetails1mpcg

डाकुओं का खौफः 'काले सोने' की रक्षा के लिए होती है काली मां की पूजा, लगाते हैं अफीम का भोग, देखें Photos

केंद्र सरकार की नीति के अनुसार अफीम के उत्पादन को मंजूरी के बाद यहां के किसान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले पर विराजित काली मां को अफीम का भोग बनाकर प्रसादी चढ़ाते हैं.

अपने खेतों में करते हैं मां कालका की स्थापना

1/5
अपने खेतों में करते हैं मां कालका की स्थापना

अफीम की खेती करने वाले किसान अपनी फसल को मां काली का रूप समझ कर पूजते हैं. किसानों ने अपने खेतों में पहले ही मां काली की स्थापना कर रखी है. किसान खेत में काली मां की पूजा के बाद अफीम के डोडो में चिराई का काम करते हैं. फसल लगाने से पहले और काटने से पहले के दो दिन किसानों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं.

बच्चों की तरह पालते हैं फसल को

2/5
बच्चों की तरह पालते हैं फसल को

सरकार से अफीम उगाने का लाइसेंस मिलने के बाद से ही यहां के किसान चार महिनों तक फसल को अपने बच्चे की तरह पालते हैं. अफीम का चार महीने तक ख्याल रखने के बाद वह बड़े होकर डोडे का रूप ले लेती है. इस वक्त भी फसल काटने का ही समय है और लोगों ने अपने खेतों में पूजा करना शुरू कर दिया है.

राजस्थान के मंदिर में जाकर करते हैं पूजा

3/5
राजस्थान के मंदिर में जाकर करते हैं पूजा

अफीम के लिए पूजा सिर्फ खेतों तक ही सीमित नहीं रहती. लोग राजस्थान में स्थित मालवा-मेवाड़ के प्रसिद्ध मां कालका के चित्तौड़गढ़ किले में भी पूजा करते हैं. यहां के मंदिर में किसान अपने पूरे परिवार के साथ फसल कटाई के लिए अफीम की प्रसादी लेकर जाते हैं. यहां मंदिर में मां कालका की पूजा के बाद ही खेतों में अफीम निकालने की शुरुआत होती है.

तस्करों और लुटेरों से होती है रक्षा

4/5
तस्करों और लुटेरों से होती है रक्षा

किसानों का मानना है कि मां कालका की पूजा करने से अफीम की फसल अच्छी होती है. मां काली तस्कर और लुटेरों से भी अफीम की रक्षा करती हैं. अफीम की फसल किसानों को समाज में एक अलग पहचान और सम्मान भी दिलाती है. लोगों का कहना है कि जिन किसानों के पास अफीम का लाइसेंस रहता है, उन्हें बच्चों की शादी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती.

सरकार की ओर से क्या है गाइडलाइन

5/5
सरकार की ओर से क्या है गाइडलाइन

डीएनसी प्रमोद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की अफीम नीति में मॉर्फिन की मात्रा के आधार पर अफीम के लाइसेंस किसानों को दिए जाते हैं. 4.2-5.4 से कम मॉर्फिन वाले किसानों को 6 आरी के लाइसेंस, 5.4-5.9 से कम मॉर्फिन वाले किसानों को 10 आरी के लाइसेंस और 5.9 से ऊपर मॉर्फिन वाले किसानों को 12 आरी के लाइसेंस दिए जाते हैं. मालवा के नीमच में करीब 15 हजार से ज्यादा अफीम काश्तकार है, जो अफीम उत्पादन के लिए खेती करते हैं.