Indian Navy Day 2023: हर साल 4 दिसंबर को भारत में नौसेना दिवस मनाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी भारतीय नौसेना दुनिया टॉप 7 नौसेना में से एक है. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट में और कौन -कौन से देश हैं शामिल.
Indian Navy Day 2023: हर साल 4 दिसंबर को भारत में नौसेना दिवस मनाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी भारतीय नौसेना दुनिया टॉप 7 नौसेना में से एक है. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट में और कौन -कौन से देश हैं शामिल.
27 मार्च 1794 में बनी अमेरिकी नौसेना सबसे ताकतवर मानी जाती है. इसके पास 3.47 लाख से अधिक जवान हैं. 480 जहाज, 290 युध्दक पोत हैं.
दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर नौसेना चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी है. इसके पास 3लाख से अधिक जवान, 594 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं. इसका निर्माण 23 अप्रैल 1949 में हुआ था.
1696 में बनी रुसी नौसेना तीसरे पायदान में है. इसका मुख्यालय सेंट पीटर्सबर्ग में है. इस नौसेना में डेढ़ लाख से अधिक जवान और 359 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं.
अगला नाम आता है यूनाइटेड किंगडम की नौसेना का, इसे 1546 में स्थापित किया गया था. इसलिए इसे दुनिया की सबसे पुरानी नौसेनाओं में से एक बताया जाता है.
1 जुलाई 1954 में जापान की नौसेना को स्थापित किया गया. इसे जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स कहते हैं. जापानी नौसेना के पास 50 हजार से ज्यादा जवान, 150 से ज्यादा जवान हैं. इसके अलावा 346 एयरक्राफ्ट भी हैं.
1624 में बनी फ्रांस की नौसेना के 6 हिस्से हैं. इस नौसेना के पास 44 हजार जवान हैं, 37 हजार मिलिट्री का स्टाफ हैं. 200 एयरक्राफ्ट्स, 180 से ज्यादा जंगी जहाज और 6 कमांडो यूनिट्स हैं.
1612 में स्थापित भारतीय नौसेना का प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं. भारतीय नौसेना में 75 हजार सेना के जवान, 300 एयरक्राफ्ट और 150 जहाज सबरमीन हैं. भारतीय नौसेना विश्व की सातंवी बड़ी नौसेना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़