Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1951936
photoDetails1mpcg

Benefits of Walking: खाने के बाद करें ये आसान काम, 7 दिनों में लोग पूछेंगे किया क्या है

Benefits of Walking: खाने के बाद अक्सर हम आराम करने लगते हैं लेकिन ये नुकसान दायक होता है, इससे अच्छा हम पैदल चलें तो शरीर को कई लाभ होते हैं.

Benefits of Walking

1/9
Benefits of Walking

Benefits of Walking: खाने के बाद अक्सर हम आराम करने लगते हैं लेकिन ये नुकसान दायक होता है, इससे अच्छा हम पैदल चलें तो शरीर को कई लाभ होते हैं.

नुकसान

2/9
नुकसान

खाना खाने के बाद अक्सर हम बैठकर आराम करने लगते हैं, उससे हमारा शरीर आलासी होता जाता है. इसके अलावा हमारे शरीर को इससे कई नुकसान भी होते हैं जैसे चर्बी जमा होना इत्यादि.

अनेक फायदे

3/9
अनेक फायदे

लेकिन वहीं खाने के बाद यदि कुछ समय पैदल चलें तो उससे अनेक फायदे होते हैं, जिसके बारें हम बताने जा रहें हैं.

पाचन क्रिया

4/9
पाचन क्रिया

खाने के बाद पैदल चलने से शरीर में रक्त का प्रवाह सही होता है इससे पाचन क्रिया अच्छी हो जाती है.

वजन घटाने

5/9
वजन घटाने

वजन घटाने के लिए भी पैदल चलना चाहिए इससे आपकी कैलोरी बर्न होती है और आप पतले होते हैं.

मानासिक स्वास्थ्य

6/9
मानासिक स्वास्थ्य

पैदल चलने से एंडोर्फिन फील गुड हार्मोन निकलता है जो मानासिक स्वास्थ्य अच्छा रखता है.

दिल और दिमाग दोनों स्वस्थ

7/9
दिल और दिमाग दोनों स्वस्थ

नियमित रुप से पैदल चलने से दिल और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं, इसके साथ ह्रदय के रोगों के लिए भी ये लाभदायक है.

गैस या सूजन की समस्या

8/9
गैस या सूजन की समस्या

खाने के बाद पैदल चलने से गैस या पेट के सूजन की समस्या दूर होती है, इसके साथ ही आपको यदि बेचैनी होती है तो इससे भी पैदल चलने में आराम मिलता है.

ब्लड शुगर

9/9
ब्लड शुगर

ब्लड शुगर से जुड़ी बिमारियां भी नियमित रूप से पैदल चलने से दूर होती हैं, इससे भोजन के बाद शर्करा की बृध्दि भी कम होती है.